Arrah: एनआईटी के छात्र ने तैयार किया ऐप, अब घर बैठे किसी भी डॉक्टर के पास लगा सकते हैं नंबर…
Arrah News: स्टार्टअप के तहत आरा के रहने वाले एक युवक ने ऐसा एप्लिकेशन बनाया है जिससे आने वाले दिनों में जिला में डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराने वाले लोगों को अब फायदा मिल सकेगा. ऐप की मदद से अब आरा के लोग जिला के किसी भी डॉक्टर के पास घर बैठे नंबर लगा सकेंगे.
Arrah News: स्टार्टअप के तहत आरा के रहने वाले एक युवक ने ऐसा एप्लिकेशन बनाया है जिससे आने वाले दिनों में जिला में डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराने वाले लोगों को अब फायदा मिल सकेगा. ऐप की मदद से अब आरा के लोग जिला के किसी भी डॉक्टर के पास घर बैठे नंबर लगा सकेंगे. सुबह-सुबह डॉक्टर्स के क्लिनिक के बाहर नंबर लगाने के लिए लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी.
टीम की सराहना कर चुके हैं नितिन गडकरी
आरा के संकट मोचन नगर (न्यू पुलिस लाइन) मोहल्ला निवासी शुभम कुमार सिंह एनआईटी नागपुर के छात्र हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की समस्या को देखते हुए पैन इंडिया के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस ऐप को उन्होंने तैयार किया है. पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इंजीनियरिंग के छात्र शुभम और उनकी टीम से मिले थे. छात्रों के प्रयास को खूब सराहा था.
शुभम का कहना है कि लोगों की सहायता के लिए एक मोबाइल नंबर 9470075205 को भी सार्वजनिक किया गया है. आम लोग इस नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. आने वाले दिनों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहे इसका हमलोग अथक प्रयास कर रहे हैं.
अगर किसी डॉक्टर के पास नंबर फुल हो जाएगा तो नंबर नहीं लगेगा. इस प्रक्रिया के बाद लोग आसानी से चिकित्सक के पास पहुंचकर इलाज करवा सकते हैं. आरा शहर के अमूमन सभी डॉक्टरों की सुविधा इस ऐप से मिलेगी.
ऐप को प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
ऐप का नाम doczappoint है. इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. शुभम ने बताया कि दस दिनों के अंदर यह ऐप काम करने लगेगा. अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है. वेबसाइट www.doczappoint.com पर भी जाकर इसका लाभ लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: गया के विष्णुपद मंदिर में पर्यटन कॉरिडोर का होगा निर्माण, 57.74 करोड़ रुपये का टेंडर जारी…
डॉक्टर की फीस से 30 रुपये अधिक करने होंगे खर्च
आरा शहर के doctors भी इस पहल पर चर्चा किए. उन्होंने इस सेवा की बेहतरी के लिए अच्छे सुझाव भी दिए. स्टार्टअप के जिला कोऑर्डिनेटर दिव्येंदु ने भी इस सेवा के बारे में बताया और इससे मरीजों को होने वाले फायदे के बारे विस्तार से बताया. हालांकि लोगों को डॉक्टर की फीस से अतिरिक्त 30 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.