बिहार: आरा में मजदूरी करने जा रहे बुजुर्ग को बालू लदे ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के आरा में एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. हादसा बिहटा-पीरो पथ पर ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव स्थित पुल के समीप हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 8:16 AM

बिहार के आरा में एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हादसा बिहटा-पीरो पथ पर ईमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव स्थित पुल के समीप हुआ. 73 वर्षीय बुजुर्ग मजदूरी करने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. मृतक का नाम शिवशंकर है, जो सहियारा गांव निवासी स्व भोला साह के बेटे थे. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिहटा-पीरो पथ पर शव को रखकर घंटों हंगामा किया. बाद में जिला पर्षद सदस्य एवं ईमादपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवशंकर साह गुरुवार को घर से मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान सहियारा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसके कारण वह गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें आनन-फानन में पब्लिक की सहायता से इलाज के लिए आरा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही शिवशंकर साह ने दम तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण लौट आये और शव को सहियारा गांव के समीप रखकर दोषी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे एवं मुआवजा की मांग की. घटना स्थल पर पहुंचे जिला उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, पूर्व जिला पर्षद सदस्य उपेंद्र यादव वहां पहुंचे एवं सरकार से मुआवजे की मांग की. घटना स्थल पर ईमादपुर थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम वहां पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया.

Also Read: बिहार: मुंगेर में अपराधियों ने SBI का एटीएम काटकर लूटा 25 लाख, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश

बालू लदे ट्रक के कारण हाल के दिनों में कई हादसे हुए हैं. ज्यादातर ट्रक तेज रफ्तार से चलते हैं. इसके अलावे वो बिना बालू को ढके हुए चलते हैं. इससे पीछे आने वाले गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ईमादपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. ट्रक की पहचान की जा रही है. जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version