राजस्थान के अंग्रेजी शराब के धंधेबाज को 10 वर्ष की सश्रम कारावास
राजस्थान के आरोपित गोरधन राम पिता स्व अमेदा राम को दस वर्ष का सश्रम कैद व तीन लाख रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनायी.
आरा.
एक ट्रक से लगभग सात हजार 472 लीटर अंग्रेजी शराब बरामदगी एक मामले में द्वितीय उत्पाद अनन्य विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा ने शनिवार को राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिला क्षेत्र के धोरी मन्ना थाना अंतर्गत गेनानियो का तला (दुधु) निवासी आरोपित गोरधन राम पिता स्व अमेदा राम को दस वर्ष का सश्रम कैद व तीन लाख रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनायी. अभियोजन की ओर से उत्पाद अनन्य विशेष लोक अभियोजक जुगेश्वर प्रसाद उर्फ हीरा ने बहस किया था. उत्पाद विभाग के एपीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना के तत्कालीन पुलिस सब इंस्पेक्टर गोपेश नारायण शर्मा ने 13 सितम्बर 2023 को आरा बक्सर एनएच रानी सागर के समीप पुल के पास अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक एवं उसके चालक गोरधन राम को गिरफ्तार किया था. ट्रक से कुल लगभग 7472 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. उक्त अंग्रेजी शराब के बरामदगी को लेकर शाहपुर थाना में कांड संख्या 423/23 प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उत्पाद अनन्य विशेष लोक अभियोजक श्री हीरा ने बताया कि अभियोजन की ओर से चार गवाहों की गवाही कोर्ट में हुई थी. सजा की बिंदु पर सुनवाई के बाद द्वितीय उत्पाद अनन्य विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा ने मद्यनिषेध व उत्पाद एक्ट की धारा 30(ए) के तहत दोषी पाते हुए आरोपी गोरधन राम को दस वर्ष के सश्रम कैद व तीन लाख रुपया अर्थदण्ड की सजा सुनायी.बाइक चोरी करते रंगेहाथ चोर गिरफ्तार : आरा.
शहर के नगर निगम गेट के समीप शनिवार की दोपहर बाइक चोरी करते एक चोर को लोगो ने रंगेहाथ दबोच लिया. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चोर को पकडकर अपने साथ ले गई. पुलिस बाइक चोर से गहन पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उक्त चोर होमगार्ड ऑफिस की तरफ से बाइक चोरी कर पैदल जा रहा था. इसी क्रम में आम लोगों की नजर उस पर पड़ी. जब लोगो ने उससे पूछताछ की, तो वह मौके से भागने लगा. तभी उसे दबोच कर पकड़ लिया गया. इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले ली. उक्त बाइक एमपी बाग निवासी किसी व्यक्ति की बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है