एक भी प्रत्याशी नहीं लिया नाम वापस,चुनावी मैदान में बचे 14

आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और 195 अगिआंव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:35 PM

आरा.

आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और 195 अगिआंव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के पास आयोग से पर्याप्त पुलिस बलों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. उन्होंने कहा कि एक जून को मतदान के दिन भोजपुर जिले के अंतर जिला और अंतरराज्जीय सीमाओं पर निगरानी ड्रोन और गंगा नदी में बोट से की जायेगी, ताकि मतदान कार्य को असामाजिक तत्व प्रभावित करने के प्रयास करने में विफल हो सके. उन्होंने कहा कि 18 मई को चुनाव प्रेक्षक और सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में इवीएम मशीन का सेकेंड रैंडमाइजेशन का कार्य किया जायेगा. इसके साथ ही इस विधानसभा में इस नंबर की इवीएम मशीन प्रयुक्त होगी. इसका निर्धारण हो जायेगा. वहीं इसके बाद इवीएम सिलिंग का कार्य भी डिस्पैच सेंटरों में प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के मौजूदगी में इआरओ के देख रेख में शुरू हो जायेगा. इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गुरुवार को पोलिंग स्टेशन पर तैनात किये जाने वाले मतदान कर्मियों का विधानसभावार चुनाव प्रेक्षक के मौजूदगी में सेकंड रैंडमाइजेशन के साथ ही कार्य आवंटित कर दिया गया है. जिनका 19 मई से द्वितीय चरण का विधानसभावार निर्धारित तिथि के अनुसार महाराजा कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही इन मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर के माध्यम से अपना-अपना वोट भी डालेंगे. अपने-अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान भी कर सकते है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वीक्रम वीरकर, एसडीपीओ सदर परिचय कुमार आदि उपस्थित थे.

एक करोड़ 18 लाख कैश की हुई बरामदगी :

लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद भी फ्लाइंग स्कायर्ड टीम और एसएसटी टीम द्वारा की गयी छापेमारी अभियान के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से एक करोड़ 18 लाख 81 हजार 205 रुपये की बरामदगी की गयी है. वहीं अवैध देशी व विदेशी शराब कुल 43 हजार 204.92 लीटर बरामद किया गया है.

चुनावी दंगल में बचे 14 प्रत्याशी :

आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. संवीक्षा के दौरान आठ प्रत्याशियों का नामांकन तकनीकी त्रुटी के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही चुनावी मैदान में कुल प्रत्याशी बच गये थे. शुक्रवार को नाम वापसी के आखिरी दिन अपराह्न तीन बजे तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नही लिया गया. इस प्रकार से आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 प्रत्याशी बच गये है. जो प्रत्याशी नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में रह गये है. उनमें भारतीय जनता पार्टी के राज कुमार सिंह, भाकपा माले के सुदामा प्रसाद, मनोहन सिंह, सुमित्रा देवी, धर्मात्मा शर्मा, नवनीत कुमार, कृष्ण पासवान, शिवदास सिंह, अशोक तिवारी, विरेंद्र कुमार सिंह, रणीधर लाल, रामाश्रय सिंह, लाल बादशाह सिंह तथा रामजी सिंह सहित 14 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं अगिआंव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम वापसी के बाद नौ प्रत्याशी रह गये हैं. जिसमें शिवप्रकाश रंजन भाकपा माले, जदयू के प्रभुनाथ प्रसाद, विजय मेहरा, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, भिखारी राम, उपेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार व सरस्वती देवी शामिल है.

विधान सभावार एआरओ हुए नियुक्त :

आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग- अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किये गये हैं. जिसमें 192 संदेश के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर लाल ज्योतिनाथ शहादेव होंगे. 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार झा होंगे. 194 आरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर सदर श्वेता मिश्रा होंगी. 195 अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के डीसीएलआर पीरो होंगे. 196 तरारी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी पीरो अनिल कुमार होंगे. 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर संजीत कुमार होंगे. जबकि 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर जगदीशपुर अमरेंद्र कुमार होंगे.विधान सभावार एक से अधिक मतदान केंद्र वाले परिसर की संख्या एक नजर में : आरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2249 मतदान केंद्र अवस्थित है. जिसमें 658 मतदान केंद्र एक भवन में एक है. जबकि एक परिसर में दो मतदान केंद्रों की संख्या 420 है. वहीं एक परिसर में तीन- तीन अवस्थित मतदान केंद्रों की संख्या 111 है. इधर चार मतदान केद्रों वाले 73 है, जबकि पांच मतदान केंद्र वाले एक भवन परिसर की संख्या 16 है. वहीं छह मतदान केंद्रों वाले पांच भवन परिसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version