21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदवंतनगर व तरारी में वोटिंग आज

उदवंतनगर की 15 पैक्स के लिए 57 बूथाें पर होगा मतदान

उदवंतनगर.

पैक्स चुनाव के अंतिम चरण के तहत उदवंतनगर प्रखंड में सहकारी साख समिति का अध्यक्ष और प्रबंधकारणी समिति का मतदान आज होगा, जिसकी सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उदवंतनगर प्रखंड में कुल 16 पैक्स हैं, जिनमें 15 पर पैक्स का चुनाव हो रहा है. यहां 35023 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7:00 से शाम 4:30 बजे तक होगा. मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार दिन भर गहमागहमी रही. जहां सभी मतदान कर्मी अपने मतदान सामग्री को लेकर अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हुए. जानकारी देते बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि उदवंतनगर में कुल 35023 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 15 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रबंधकारणी सदस्यों के लिए कुल नामांकन 218 हुआ है, जिसमें 72 निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 57 बूथ बनाये गये हैं.

चुनाव संपन्न कराने किए 57 पोलिंग पार्टियों को लगाया गया है. 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. मतदान कार्य के लिए 21 भवन प्रयोग में लाया जा रहा है. वहीं, 21 पीसीसीपी लगाया गया है. कुल 57 बूथों में 34 बूथ अतिसंवेदनशील बनाये गये हैं. शांति पूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

आठ पंचायतों में होनेवाले पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी : सहार. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में मंगलवार को आठ पंचायतों में होनेवाले पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बता दें कि सहार प्रखंड में नौ पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनाव होने थे, लेकिन सहार पंचायत में अध्यक्ष और सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण अब केवल आठ पंचायत में वोट डाले जायेंगे, जिनके लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें एकवारी और अंधारी पंचायत के मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. वहीं, कौलोडिहरी, गुलजारपुर व चौरी के मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं तथा पेरहाप, बरुही व अमरुहा पंचायत के मतदान केंद्र को सामान्य श्रेणी में रखा गया है, जिसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनेश कुमार ने मतदान सामग्री और मत पेटियों के साथ विभिन्न बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी को रवाना किया, जिससे कि वोट डालने की प्रक्रिया सुबह 7:00 से शुरू हो सके जो शाम 4:30 बजे तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें