Loading election data...

गौरवान्वित रहा है भोजपुर जिले का इतिहास : डीएम

युवाओं को जिले के महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर करना होगा विकास कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:07 PM

आरा

. भोजपुर जिले का इतिहास काफी गौरवान्वित करनेवाला रहा है. जिले के महान विभूतियों ने हर क्षेत्र में गौरवपूर्ण एवं साहसपूर्ण कार्य कर इतिहास बनाया है. अपनी प्रतिभा एवं शौर्य का लोहा मनवाया है. जिले के युवाओं को अपने इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा जीवन में आगे बढ़ते हुए स्वयं के लिए, समाज के लिए एवं राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए. ताकि समाज एवं राष्ट्र मजबूत हो सके. उक्त बातें जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने जिले के 53वें स्थापना दिवस समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज की रीढ़ हैं. इनके ऊपर महती जिम्मेवारी है.

इन्हें लगातार अपनी प्रतिभा से देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि जिले का नाम रोशन हो सके. डीएम सुल्तानिया ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत स्वच्छ गांव, समृद्धि गांव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, मनरेगा आदि योजनाओं द्वारा इस जिले में काफी सराहनीय कार्य किया गया है. सरकार की योजनाओं का लगातार क्रियान्वयन जिले में किया जायेगा, ताकि लोगों को सुविधा हो सके. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा संयुक्त रूप से की गयी.

लगाये गये थे 56 स्टॉल : समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न तरह के 56 स्टॉल लगाये गये थे. वहीं, इसमें कई तरह के कलाकारों द्वारा अपनी कलाकृतियों का भी स्टॉल लगाया गया था. इस दौरान जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्टॉल पर घूम-घूम कर उनका निरीक्षण किया गया एवं जानकारी ली गयी. सभी स्टॉल कार्यक्रम में आकर्षण के मुख्य केंद्र थे. जिलाधिकारी ने खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version