22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दो बाइकों की टक्कर में गिरे 6 को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

बिहार में रफतार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन कहीं न कहीं लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला भोजपुर का है. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी छलका के पास हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी.

पीरो (भोजपुर). बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी छलका के पास दो बाइकों की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे छह लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में नौवा गांव निवासी वीर कुंवर राम (35 वर्ष), उनकी नौ वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी, तिरोजपुर निवासी अंटू कुमार (20 वर्ष) और अभिषेक कुमार (19 वर्ष) समेत चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, वीर कुंवर राम की पत्नी संजू देवी और 13 वर्षीय पुत्र ओम कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया.

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में चार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि घटना दुखद है. मैं इस घटना से मर्माहत हूं. उन्होंने घायलों के जल्दस्वस्थ होने की कामना की है.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

सिवान में भी टकराये दो बाइक, एक की मौत

इधर, सिवान के बसंतपुर मुख्यालय के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के सामने एनएच 227 ए पर शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों से टक्कर में एक बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इधर टक्कर मारने वाला बाइक समेत फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो की स्थिति गंभीर देख दोनों को पटना रेफर कर दिया गया.

मृतक की हुई पहचान

मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के सुघरी निवासी विकास कुमार के रूप में हुई. जबकि घायलों की पहचान भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के सुघरी निवासी सूरज कुमार व आशिफ के रूप में हुई है. बसंतपुर अस्पताल में घायल युवक सूरज कुमार ने बताया कि सुघरी का विकास कुमार, आशिफ कुमार और मैं एक ही बाइक पर सवार होकर बसंतपुर आ रहे थे. इस दौरान जैसे ही बसंतपुर के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के समीप पहुंचे तभी एक बाइक ने टक्कर मार दिया. जिससे हमलोगो की बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक समेत तीनों सड़क पर गिर पड़े.

एक घायल सदर अस्पताल रेफर

चिकित्सक द्वारा विकास कुमार, आशिक व सूरज कुमार की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने विकास की मौत होने की पुष्टि की. घटना की जानकारी होते ही घायल के स्वजन अस्पताल पहुंच रोने लगे. आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. सूचना पर घटनास्थल व अस्पताल पहुंच बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पूरी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें