6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : प्रोफेसर दंपती हत्याकांड समेत तीन मामलों के खुलासे को लेकर एसपी सहित 64 पुलिसकर्मी सम्मानित

बहुचर्चित प्रोफेसर दंपती हत्या कांड, एसएलआर सहित हथियारों की बरामदगी और हत्या में वांछित 50 हजार के इनामी की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित 64 पुलिसकर्मियों को डीआइजी ने सम्मानित किया. डेहरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस के अवसर पर डीआइजी नवीन चंद्र झा की ओर से सभी अफसरों को सम्मानित किया गया.

आरा. बहुचर्चित प्रोफेसर दंपती हत्या कांड, एसएलआर सहित हथियारों की बरामदगी और हत्या में वांछित 50 हजार के इनामी की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित 64 पुलिसकर्मियों को डीआइजी ने सम्मानित किया. डेहरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस के अवसर पर डीआइजी नवीन चंद्र झा की ओर से सभी अफसरों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसपी सभी अफसरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं इंस्पेक्टर से सिपाही संवर्ग तक के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ही पुरस्कार के तौर पर सात हजार से लेकर तीन हजार की राशि भी दी गई. उसके लिए मुख्यालय की ओर से भोजपुर के 64 सहित शाहाबाद रेंज के 108 पुलिस अफसरों और जवानों का चयन किया गया था. उनमें एसपी प्रमोद कुमार यादव, तत्कालीन सदर एसडीपीओ सह एएसपी चंद्रप्रकाश, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष शंभू भगत, चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित 64 पुलिस कर्मी शामिल हैं. हालांकि भोजपुर में सराहनीय काम और कांडों के उद्भेदन करने में सम्मानित अधिकतर अफसरों का दूसरे जिलों में तबादला हो गया है. इनमें तत्कालीन एएसपी चंद्रप्रकाश फिलहाल सिटी एसपी के पद पर हैं. वहीं इंस्पेक्टर शंभू भगत, संजय कुमार सिन्हा और अविनाश कुमार फिलहाल बक्सर जिले में पोस्टेड हैं. इधर, एक साथ 64 अफसरों और जवानों को पुरस्कार मिलने पर भोजपुर पुलिस महकमे में काफी खुशी देखी जा रही है. उधर, अफसरों और जवानों को सम्मानित करते हुए डीआइजी नवीन चंद्र झा की ओर से सभी की सराहना की गयी और शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी को टीम के रूप में काम करने की बात कही. पुलिस मुख्यालय के अनुसार नवादा क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में चाकू से गोदकर प्रोफेसर दंपती के उद्भेदन, कोईलवर में बालू तस्करों के पास से एसएलआर सहित काफी संख्या में हथियार बरामदगी और हत्या के फरारी 50 हजार के इनामी उमाशंकर मिश्र की गिरफ्तारी को लेकर जिले के 64 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है. नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा में प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी प्रो. पुष्पा सिंह की हत्या का खुलासा करने के लिए एसपी प्रमोद कुमार यादव, टीम में इंस्पेक्टर शंभू भारत, अविनाश कुमार, तत्कालीन दारोगा संजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, सिपाही अमित कुमार, अरविंद कुमार, कपिल मंडल, संजय कुमार पाल, ब्रह्मानंद पाठक, धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार, शैलेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, संजू कुमार और सुकेश कुमार शामिल थे. सभी को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है. बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई व हथियार बरामदगी में 25 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान : पिछले साल सात जुलाई को एसपी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक घाट से पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर आठ बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. तब तस्करों के पास से एक एसएलआर, पांच राइफल, दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 86 गोलियां, खोखे और सात लाख रुपए नगद बरामद किया गये थे. छापेमारी में एसपी प्रमोद कुमार यादव के अलावा, तत्कालीन एएसपी चंद्र प्रकाश, इंस्पेक्टर शंभू भारत, तत्कालीन दारोगा अविनाश कुमार, राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार गुप्ता, राजू कुमार यादव, संतोष कुमार, सिपाही कमलेश कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, कपिल मंडल, संजय कुमार पाल, ब्रह्मानंद पाठक, धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार, शैलेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, संजू कुमार, सुकेश कुमार, रतन कुमार, प्रियतम कुमार, मदन कुमार और ओम प्रकाश शामिल हैं. सभी को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है. हत्या में फरार 50 हजार के इनामी की गिरफ्तारी में 22 पुलिसकर्मी पुरस्कृत : वहीं शाहपुर के करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी गवाह हत्या कांड में फरार पचास हजार के इनामी उमाशंकर मिश्र की गिरफ्तारी के लिए भी 22 पुलिस कर्मी सम्मानित किये गये. भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या में मुख्य गवाह के हत्या कमल किशोर के मर्डर में आरोपित उमाशंकर मिश्रा कोर्ट के आदेश पर पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. काफी प्रयास के बाद उसे आरा से गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर शंभू भगत, तत्कालीन दारोगा राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार गुप्ता, राजू कुमार यादव, संतोष कुमार, सिपाही कमलेश कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, कपिल मंडल, संजय कुमार पाल, ब्रह्मानंद पाठक, धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार, शैलेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, संजू कुमार, सुकेश कुमार, रतन कुमार, प्रियतम कुमार, मदन कुमार और ओम प्रकाश शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें