Loading election data...

192 संदेश विस क्षेत्र के मतदान दल के कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

महाराजा कॉलेज में मतदानकर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण हुआ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:18 PM

आरा. महाराजा कॉलेज में लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण रविवार को शुरू हुआ. इसी के साथ 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल के कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा सभी मतदान दल को ब्रिफिंग की गयी. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के पूर्व और मतदान समाप्ति के बाद क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसके संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. उन्होंने मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रशिक्षण सत्र के प्रथम पाली में 668 मतदान दल में से 660 मतदान दल उपस्थित हुए. जबकि आठ मतदान कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इन मतदान कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कोषांग द्वारा पेयजल सहित सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का पर्याप्त प्रबंध किया गया था. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा लाल ज्योतिनाथ शाहादेव, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम मोना झा, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ऋषभ राज आदि उपस्थित थे. सर्विस वोटर ने किया मतदान : महाराजा कॉलेज परिसर में 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल के मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से अपने माताधिकार का प्रयोग किया. महाराजा कॉलेज परिसर में रविवार को सर्विस वोटर के लिए वोटिंग का प्रावधान किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version