Loading election data...

अनियंत्रित होकर सवारी से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कोहढ़ा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर सवारी से भरी बस चार्ट में पलट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:05 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कोहढ़ा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर सवारी से भरी बस चार्ट में पलट गयी. हादसे में बस पर सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गये. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वही घटना की सूचना घटना पाकर स्थानीय थाना फॉरेन घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे अन्य लोगों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल बाहर निकाला. वहीं जख्मी अन्य लोगों का इलाज परिजन द्वारा अपने स्तर से अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. इसके बाद थाना द्वारा क्रेन को बुलाकर बस को चार्ट से निकल गया. घटना के संबंध में जब बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति शनिवार की दोपहर भी बस सहार के बढ़िया गांव से आरा रही थी. उसी बीच कोहढ़ा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया. जिससे सवारी बस अनियंत्रित होकर चार्ट में पलट गयी. जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हालांकि इस हादसे किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पायी है.

नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे रहा जाम : सहार.

प्रखंड क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे पर बालू लोड ट्रक के कारण खैरा से खंडाव तक पुरी तरह से जाम रहा. जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों की सामना करनी पड़ी. जहां थानाध्यक्ष दीपक कुमार केकड़ी मस्तक के बाद यातायात बहाल कराया गया. बता दे कि खैरा से लेकर अंधारी तक बालु लोड़ करने के लिए पुरी दिन ट्रकों की भीड़ रहती है. जहां पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के दोनों किनारे खड़े रहते है. जिसके कारण जामकी समस्या उत्पन्न हो रही है, वहीं खैरा में धर्मकांटा के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं शनिवार के शाम में ट्रैकों के कारण खैरा से खंडाव तक सड़क पुरी तरह से जाम हो गई जहां थानाध्यक्ष दीपक कुमार के कड़ी मस्तक के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version