कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव स्थित एक निर्माणाधीन घर से तीन अपराधियों को कट्टा, पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है. कार्रवाई गीधा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है. पकड़े गये तीनों अपराधी रविवार की सुबह कायमनगर बाजार के समीप अखबार पहुंचाने वाली गाड़ी से लूटपाट में भी वांछित थे. इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि 23 सितंबर की देर रात्रि सूचना मिली थी कि गीधा थानांतर्गत गीधा गांव में कृष्ण राम उर्फ मड़ई पासवान के पुत्र उजाला कुमार उर्फ उजाला पासवान उर्फ करन पासवान के नया घर में कुछ अज्ञात लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. सूचना मिलते ही गीधा पुलिस द्वारा उक्त सूचना की सत्यापन कर संदिग्ध घर की घेराबंदी की गयी. घेराबंदी के बाद जब घर की तलाशी ली गयी तो घर के अंदर मेहीलाल पासवान पिता सीता पासवान, दारा कुमार सिंह पिता हीरानंद सिंह, विशाल पासवान पिता राजेश पासवान एवं उजाला कुमार इर्फ़ करन पासवान पिता कृष्णा पासवान उर्फ मड़ई पासवान पाये गये. इस दौरान जब उनकी विधिवत तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक कट्टा,दो कारतूस, एक पिस्टल, एक छोटा चाकू, एक मोबाइल फोन एवं चोरी के एक बाइक के साथ एक अन्य बिना कागजात की बाइक बरामद की गयी. पकड़े जाने के बाद जब उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में रविवार की भोर में कायमनगर बाजार के समीप एनएच पर प्रेसवाली गाड़ी के ड्राइवर को पिस्टल भिड़ा कर नगद रुपये एवं उसका मोबाइल लूट लिए जाने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इधर पकड़े जाने के बाद मंगलवार को गीधा थाना में कांड संख्या 138/24 दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है