14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमरियां बाजार पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, दुकानदारों में दहशत

दुकानदारों ने पुलिस को दी सूचना, एक बाइक पर सवार थे तीन बदमाश

बड़हरा.

स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार में एक बाइक पर सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक हवाई फायरिंग कर दुकानदारों के बीच दहशत पैदा कर दी. यह घटना दिन के उजाले में मंगलवार की दोपहर करीब 1:45 बजे के आसपास की है. तीनों बदमाश बाइक पर सवार थे. सेमरिया बाजार स्थित पंकज सिंह पिता मुन्ना सिंह के मार्केट के सामने मुंह में गमछा बांधे आये और बीच में बैठा एक युवक हाथ में काटा से एक हवाई फायरिंग कर दिया और आरा की तरफ बाइक से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानों में दुबक गये. थोड़ी देर बाद दुकानदारों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी में देखा कि एक बाइक पर तीन सवार बड़हरा थाना की तरफ से आये. कुछ देर बाइक को रोके. इधर उधर देखा उसके बाद बीच में बैठा युवक काटा निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. पुलिस ने क्षेत्र के मुखबीरों को सूचना दे दी है. हालांकि अभी तक किसी ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है. दुकानदारों में पंकज सिंह, कपिल सोनी, विजय तिवारी, मंटू सिंह समेत अन्य ने इस घटना के बाद पुलिस को जांच में भरपूर सहयोग किया. बता दें कि यह एक महीना के अंदर दूसरी घटना है. इससे पहले 13 मई को सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास किया गया था. ज्ञात हो कि बड़हरा प्रखंड के सेमरिया बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में तीन नकाबपोश लूटरों द्वारा 13 मई 2024 को रुपये लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन उस वक्त केंद्र पर पैसा नहीं था. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुबह से ग्राहकों को करीब दो लाख रुपये बांट चुके थे. जब पैसे खत्म हो गया था वे स्थानीय बैंक से पैसा लेने के लिए चले गये थे, लेकिन पैसा नहीं मिला. बैंक से लौटने की भनक लगते ही थोड़ी देर बाद तीन नकाबपोश दो युवक लाल व एक सफेद गमछा से मुंह पर बांधे सीएसपी में घुसे और हथियार के बल पर सूरज से टेबुल के ड्रावर को खोलवा कर देखा. उसमे कहीं पैसा नहीं मिला. हथियार लहरा कर धमकाते हुए बाहर निकल गये. यह घटना भी दिन के उजाले में हुआ. जहां सड़क पर वाहनों का आना जाना होता रहा. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से सदर डीएसपी रंजीत सिंह, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सीएसपी शाखा पहुचें थे. कई एंगल से जांच पड़ताल किया. उसके बाद सीसीटी के फूटेज को खंगाला. आज की घटना ठीक उसी प्रकार है. जैसे पूर्व में घटित हुआ था. ज्ञात हो कि बड़हरा प्रखंड के सेमरिया बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में तीन नकाबपोश लूटरों द्वारा 13 मई 2024 को रुपये लूट का प्रयास असफल हो गया. उस वक्त केंद्र पर पैसा नही था. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुबह से ग्राहकों को करीब दो लाख रुपये बांट चुके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें