आरा. नवादा थाना क्षेत्र के भेलाई मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने दवा लेकर घर वापस लौट रही पूर्व सैनिक की पत्नी को रौंद दिया. हादसे के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद भागने के क्रम में ट्रक ने एक ट्रैक्टर में भी टक्कर मार दी. उसके बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं, सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी पूर्व सैनिक सत्येंद्र कुमार सिंह की 49 वर्षीया पत्नी बेबी हैं. वह वर्तमान में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में अपना मकान बनाकर रहती थीं. मृतका के पति सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर उन्हें दिखाने ब्लॉक रोड स्थित इसीएचएस हॉस्पिटल आये थे. वहां से इलाज कराकर व दवा लेकर बाइक से वापस अपने घर दक्षिण एकौना गांव लौट रहे थे. उसी दौरान भेलाई मोड़ के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वह सड़क की बाएं और उनकी पत्नी दाएं और जा गिरी, जिसके बाद ट्रक उन पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को शादी के बाद कोई संतान नहीं था. पति सत्येंद्र कुमार सिंह पूर्व सैनिक हैं एवं वह वर्तमान में कैमूर जिला के कुदरा थाना में डायल 112 नंबर पुलिस वाहन चलाते हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है