रमडिहरा से अवैध बंदूक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

किसी बडी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पुलिस ने उसे अवैध बंदूक सहित गिरफ्तार कर जेल के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:09 PM

आरा.

किसी बडी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पुलिस ने उसे अवैध बंदूक सहित गिरफ्तार कर जेल के हवाले कर दिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि गड़हनी थाना अंतर्गत रमडिहरा गांव में कन्हैया सिंह नामक एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखा है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गड़हनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना पुलिस अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल की एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमडिहरा गांव पहुंची तो पुलिस को देखते ही घर से निकल कर बाहर जाने लगा. जब पुलिस ने उसे रोककर नाम पूछा, तो उसने अपना नाम कन्हैया सिंह बताया और पुलिस के दबाव में यह भी बताया कि घर में बंदूक रखे हैं. जिसे पुलिस ने घर की तलाशी कर एक एकनाली बंदूक को बरामद कर लिया. उसका दस्तावेज मांगने पर उसने नहीं दिखा पाया. तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी कन्हैया सिंह, रमडिहरा निवासी स्व रामाश्रय सिंह का पुत्र है.

तरारी उपचुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच : आरा.

तरारी विधानसभा उपचुनाव 2024 के मद्देनजर एसएसटी टीम के द्वारा विभिन्न चेकपोस्टों पर वाहनों की निरंतर चेकिंग एवं तलाशी की जा रही है. टीम के अधिकारियों ने बताया कि तरारी जाने सभी सडकाें के चेकपोस्टों पर दुपहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है ताकि उपचुनाव का शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version