मारपीट कर विवाहिता की हत्या करने का आरोप
नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार मुहल्ले में शुक्रवार की देर शाम बीमारी के कारण एक विवाहिता की मौत हो गयी.
आरा.
नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार मुहल्ले में शुक्रवार की देर शाम बीमारी के कारण एक विवाहिता की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका बाबू बाजार निवासी रवि शंकर उर्फ अमित कुमार की 24 वर्षीया पत्नी मुन्नी कुमारी है. इधर रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनावं गांव निवासी व मृतका के पिता गोविंद प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मुन्नी कुमारी की शादी वर्ष 2019 में तीन फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार मुहल्ला निवासी स्व अरुण कुमार के पुत्र रवि शंकर उर्फ अमित कुमार से लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी के एक वर्ष बीत जाने के बाद उसके पति द्वारा पलंग एवं सोफे की मांग की जाने लगी. जिसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर पलंग व सोफा दिया था. उसके बाद उसने दो साल तक उनकी बेटी को ठीक से रखा. इसके बाद उसके पति द्वारा सोने की चेन की मांग की जाने लगी. इसी बीच मंगलवार को उसने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी की काफी तबीयत खराब है और आप लोगों को यहां नहीं आना है. इसके बाद वे लोग उसके ससुराल नहीं आये. तभी शुक्रवार की रात उसने फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल बाबू बाजार पहुंचे. जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता गोविंद प्रसाद ने सोने की चेन नहीं देने पर उसके पति रविशंकर उर्फ अमित एवं उसके भाई पर मारपीट कर अपनी बेटी मुन्नी कुमारी को मारने का आरोप लगाया है. जबकि मृतका के पति रवि शंकर उर्फ अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी और वह कहने लगी कि सिर में दर्द हो रहा है. जिसके बाद उनकी मां ने कहा कि तुम जाओ और थोड़ा आराम कर लो. इसके बाद भी जब दर्द कम नहीं हुआ तो उन्होंने बोला कि बहुत गर्मी है जाकर नहा लो, तबीयत ठीक हो जायेगा. नहाने के बाद उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए पहले बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने देखा उसे फिजिशियन से दिखाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन उसकी तबीयत को बिगड़ता देख इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे. तभी बीच रास्ते में ही जाम होने के कारण लेट हो गया. जब वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर मृतका के पति रवि शंकर उर्फ अमित कुमार ने बीमारी के कारण उसकी मौत होने की बात कही है. जबकि पुलिस द्वारा बनायी गयी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार पूर्व में बीमार होने एवं इलाज के लिए अस्पताल लाने के क्रम में मौत होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतका अपने चार बहन व एक भाई में छोटी थी. उसके परिवार में मां पन्ना देवी व तीन वर्ष का एक पुत्र एवं एक पांच माह की पुत्री है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है