21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो में निरीक्षण के दौरान कार्यालय से गायब मिले सीओ, सीडीपीओ, पीओ और बीपीआरओ

डीएम के निर्दश पर धावा दल के निरीक्षण में सामने आयी अधिकारियों की मनमानी

आरा/पीरो/जगदीशपुर.

नये जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाये रखने के लिए गठित धावा दल के द्वारा शुक्रवार को प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर पर स्थित सभी कार्यालयों में कर्मियों की ससमय उपस्थिति हेतु औचक निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी पीरो के नेतृत्व में गठित धावा दल द्वारा शुक्रवार को पीरो के प्रखंड, अंचल, मनरेगा, आइसीडीसी कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. पहले दिन के निरीक्षण में ही अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी उजागर हो गयी है. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई कर्मी बिना सूचना अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, उप समाहर्ता भूमि सुधार वरुणजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम आदि शामिल थे. जांच टीम सबसे पहले पंचायत समिति कार्यालय पहुंची, जहां मुख्य द्वार पर 10:30 बजे तक ताला लटका पाया गया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार सहित कार्यालयों के सभी कर्मी गायब मिले. टीम जब मनरेगा भवन पहुंची तो मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, तकनीकी सहायक, लेखापाल सहित अन्य कर्मियों की कुर्सी खाली मिली. इसी भवन में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय की स्थिति भी कमोबेश वैसी ही थी. अक्सर डयूटी से नदारद रहनेवाली सीडीपीओ जांच के दौरान अनुपस्थित पायी गयीं. इस कार्यालय के प्रधान सहायक, लेखापाल सहित दूसरे कर्मी भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी, कार्यपालक सहायक, अमीन आदि का कोई अता पता नहीं था. प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक भी बिना सूचना नदारद पाये गये. अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी को गंभीरता से लिया है. एसडीओ के अनुसार बिना सूचना कार्यालय से अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.वहीं जगदीशपुर में एसडीएम संजीत कुमार व भूमि सुधार उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना एवं मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया गया. एसडीएम संजीत कुमार ने कहा कि अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजियों का बारीकी से जांच की गयी, जिसमें कुछ त्रुटियां पायी गयी. जहां सुधार लाने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि निरीक्षण का प्रति जिला कार्यालय को समर्पित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज, जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि व अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र व जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, लोक शिकायत निवारण भूमि बंदोबस्ती तथा भूमापी के अंतर्गत आवेदन का निष्पादन आदि की जांच की गयी. एसडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बाल विकास परियोजना के जरिए चलाया जा रहा मध्याह्न भोजन और प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने दी. एसडीएम ने कहा कि सभी कर्मी नियत समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यों को पूरा करें. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण के दौरान विभिन्न कैश बुक, कर्मियों की उपस्थिति पंजी समेत सभी अभिलेखों की जांच की और पीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं एसडीएम अन्य कार्यालय में भी पहुंचकर गहनता से जांच किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें