आज और कल तेतरिया मोड़ से नहीं चलेंगे बड़े वाहन

बेलाउर सूर्य मंदिर में छठमहापर्व पर अर्घ देने के लिए आयेगी लाखों की संख्या में भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:49 PM

आरा.

जिले के बेलाउर सूर्य मंदिर में लोक आस्था के महापर्व छठव्रत में आनेवाले हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की है. इसके लिए पुलिस बलों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है. भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इस लिहाज से प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. बनाये हैं चार ड्रॉप गेट : सुचारू यातायात व भीड़ नियंत्रण को लेकर कुल चार ड्राप गेट बनाये गये हैं. इसमें तेतरिया मोड़ , शिवजी हाइ स्कूल बेलाउर, मध्य विद्यालय बेलाउर तथा अगिआंव बाजार गड़हनी मोड़ पर ड्राप गेट शामिल हैं. सात से आठ नवंबर की दोपहर तक तेतरिया मोड़ से बड़े व भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. सभी भारी गाड़ियां गड़हनी होते हुए पीरो की ओर जायेंगी. वहीं, अगिआंव बाजार, गड़हनी मोड़ ड्राप गेट से 7-8 नवंबर दोपहर तक बेलाउर की ओर भारी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. शिवजी चौधरी हाइ स्कूल ड्राप गेट और मध्य विद्यालय ड्रॉप गेट के समीप छोटे वाहनों को लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. तैनात किये गये हैं तीन दर्जन दंडाधिकारी व पांच दर्जन पुलिस बल के जवान : छठ महापर्व को लेकर बेलाउर में शांति व्यवस्था के लिए तीन दर्जन दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं, इनके सहयोग के लिए पुलिस पदाधिकारी सहित पांच दर्जन पुलिस बलों के जवानों की भी तैनाती की गयी है. मंदिर प्रबंधन समिति के वालंटियर भी व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे. उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र एवं बेलाउर सूर्य मंदिर क्षेत्र में वरीय पदाधिकारी के रूप में कुमार बिनोद, बंदोबस्त पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को प्रखंड क्षेत्र में पर्व के दौरान सघन गश्ती करने तथा आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version