शाहपुर में प्रखंड प्रमुख का चुनाव कल, तैयारी पूरी

शाहपुर के बजाय जगदीशपुर अनुमंडल में होगा चुनाव, 28 में से 26 पंसस हैं 20 पंचायतों में

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:07 PM

शाहपुर.

शाहपुर प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव की प्रक्रिया 20 दिसंबर को होगी. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना निर्गत की गयी है. आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), भोजपुर को पत्रांक संख्या 4206 दिनांक 4/12/24 के माध्यम से सूचित किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया संचालित करने हेतु अपर समाहर्ता स्तर या समकक्ष स्तर के पदाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया एवं संबंधित अधिकारियों की भूमिका सहित पर्यवेक्षक का प्रतिवेदन चुनाव के दिन संध्या तक राज्य निर्वाचन आयोग को समर्पित करना होगा. प्रमुख के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी की एक प्रति आयोग को उपलब्ध करानी होगी. पत्र में विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि संबंधित निर्वाचन में अविश्वास प्रस्ताव की द्वितीय बैठक के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये अंतिम न्यायादेश के फलाफल से प्रभावित होगा. हालांकि राज निर्वाचन आयोग के पत्र में यह भी कहा गया है कि चुनाव के बाद भी उच्चतम न्यायालय का जो भी आदेश सर्वोपरि होगा. इसका मतलब स्पष्ट है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश के अनुसार ही इस चुनाव की वैधता समझी जायेगी. क्योंकि पूर्व प्रमुख गीता देवी द्वारा अपने पर विरोधी पंसस के द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को अवैध करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. विदित हो कि शाहपुर प्रखंड की कुल 20 पंचायतों में 28 पंचायत समिति सदस्य हैं, परंतु एक सदस्य की मौत हो चुकी है. जबकि एक सदस्य को निर्वाचन आयोग द्वारा पदमुक्त कर दिया गया है. इस तरह फिलहाल प्रखंड की कुल 26 पंचायत समिति सदस्य हैं.

इधर, इस संबंध में शाहपुर प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख सह बीडीसी संतोष पासवान ने कहा कि द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव का मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है और माननीय न्यायालय का न्यायादेश ही सर्वोपरि होगा. इसका जिक्र निर्वाचन आयोग के पत्र में भी है. पूर्व प्रमुख गीता देवी और प्रतिनिधि पुतुल साह उर्फ गेल्हा ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version