13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 पैक्स के लिए 113 बूथों पर मतदाताओं ने किया वोट

मतदान के लिए वोटरों में दिखा उत्साह, कतार लगाकर लोगों ने दिनभर किया मतदान

आरा.

जिले के तीन प्रखंडों की 43 पैक्स के लिए मंगलवार को 113 बूथों पर 63882 मतदाताओं ने वोट कर पहले चरण के हुए चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करा दिया. मतदान के लिए पूरे दिन वोटरों में उत्साह देखा गया. वहीं प्रत्याशियों के भाग्य बैलट बॉक्स में बंद हो गया.मतदाताओं में गजब का दिखा उत्साह : पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा. पुरुष, महिला सभी ने कतार में खड़े होकर मतदान किया. सुबह से ही जिन तीन प्रखंडों में चुनाव हो रहा था, वहां ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल था. सभी चुनाव में मतदान करने के लिए उत्साहित थे. वहीं, प्रत्याशियों द्वारा भी अपने समर्थकों के बीच उत्साह बनाये जा रहा था, ताकि समर्थक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान कर सकें. महिला मतदाता भी बढ़-कर कर हिस्सा ले रही थी. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी लंबी कतार दिखाई दे रही थी. चलने में असमर्थ बुजुर्ग अपनों का सहारा लेकर पहुंचे मतदान केंद्र : स्थिति ऐसी थी की बुजुर्ग मतदाता ,जो स्वयं चलकर मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते थे ,उनमें भी उत्साह का माहौल था. ऐसे मतदाता अपने परिजनों का सहारा लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे एवं अपना मतदान कर रहे थे. सभी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मतदान के प्रति उत्साहित थे.

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ पैक्स चुनाव :

कोईलवर संदेश एवं आरा प्रखंड में हुए पैक्स का मतदान काफी शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सके. मतदान केंद्र के आसपास 100 मीटर की दूरी में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. वही दुकानों को भी बंद कराया गया था.लगातार असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही थी. नियंत्रण कक्ष से भी स्थिति की जानकारी ली जा रही थी. बैलट बॉक्स में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य : बैलट बॉक्स में मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य बंद हो गये. मतदाताओं ने अपना निर्णय सुना दिया है. अब बैलट बॉक्स खुलने एवं मतगणना के बाद पता चल पायेगा कि मतदाताओं का निर्णय क्या रहा. किसका सितारा चमकेगा और किसका सूरज डूब जायेगा.

हार जीत पर चर्चा में जुटे हैं ग्रामीण :

प्रत्याशियों के हार जीत पर ग्रामीणों के बीच जमकर चर्चा हो रही है. सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का दवा कर रहे है. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो निष्पक्ष होकर अपनी तरह से चर्चा कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में जीत हार की चर्चा जोरों पर चल रही है.

आज होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी :

जिले के तीन प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना 27 नवंबर को किया जायेगा. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके. आरा प्रखंड का मतगणना केंद्र हित नारायण क्षत्रिय स्कूल, नवादा, आरा, कोईलवर प्रखंड का मतगणना केंद्र मनरेगा भवन, प्रखण्ड कोईलवर एवं संदेश प्रखण्ड का मतगणना केन्द्र, मध्य विद्यालय, संदेश में बनाया गया है.

निर्विरोध हुआ चुनाव :

आरा प्रखंड के बसंतपुर, संदेश प्रखंड के अहपुरा एवं कोईलवर प्रखंड के राजापुर पैक्स में र्निविरोध चुनाव संपन्न हुआ. इस कारण इन पैक्स में मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी. शेष कुल 40 पैक्स में चुनाव कराया गया. आरा प्रखंड में 52 ,संदेश में 32 एवं कोईलवर में 26 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इनमें पैक्स चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के चुनाव के लिए लगभग 60000 मतदाताओं में लगभग 32000 मतदाताओं ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस प्रकार लगभग 53 प्रतिशत मतदान किया गया.

आज तीन प्रखंडों में पैक्स का होगा चुनाव : द्वितीय चरण में प्रखण्ड बड़हारा, जगदीशपुर और बिहिया के कुल 49 समितियों का कुल 125 मतदान केंद्रों पर मतदान 27 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें