21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन दाखिला के पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

195 अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से अब तक नामांकन का खाता नहीं खुला है

आरा. नामांकन दाखिला के पहले दिन मंगलवार को 32-आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. वहीं, 195 अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से अब तक नामांकन का खाता नहीं खुला है. आरा संसदीय सीट से मंगलवार को जिन प्रत्याशियों द्वारा परचा भरा गया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज कुमार सिंह, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के प्रत्याशी मनमोहन सिंह तथा जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुमित्रा देवी शामिल हैं. राज कुमार सिंह के साथ नामांकन करने जदयू के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान गये थे. समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम नामांकन दाखिला के पहले दिन समाहरणालय परिसर के अंदर व बाहर के साथ- साथ सामने की सड़कों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थलों पर नामांकन दाखिला के दौरान लोगों के भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जगह- जगह पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी, जिसके कारण समाहरणालय के सामने की सड़क पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर के वाहनों के साथ-साथ आम लोगों के परिचाल पर भी सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रोक लगायी गयी थी. इस दौरान नामांकन को लेकर सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शहादेव, एएसपी परिचय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आदि अपने- अपने निर्धारित स्थानों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पूरे दिन मुस्तैद रहे. मंगलवार को भी 6 लोगों ने कटायी एनआर मंगलवार को भी आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी दंगल में उतरने को लेकर 6 लोगों द्वारा एनआर कटवाया गया, जिसमें कृष्णा पासवान, हीरा लाल सिंह, निरेंद्र कुमार सिंह, सुमित्रा देवी, रामजी सिंह, सिकंदर कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें