Loading election data...

तीन देसी गन और सात कारतूसों के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक नारायणपुर और दूसरा आरोपित सिकरहटा थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:02 PM

आरा.

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले के नारायणपुर थाना और सिकरहटा थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सहार प्रखंड के नारायणपुर थाना अंतर्गत चासी गांव से कलक्टर सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चासी गांव में कलक्टर सिंह और विवेक सिंह अवैध हथियार लेकर घूमते हैं और गांव में दहशत फैलाते हैं. तब नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में प्रपुअनि कन्हैया कुमार यादव, सअनि अरविंद कुमार सहित सशस्त्र बलों की गठित टीम द्वारा गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ने में सफल रही. जब उसके घर की विधिवत तलाशी की गयी, तो दो देसी गन तथा सात कारतूस बरामद किये गये. गिरफ्तार अभियुक्त उसी गांव निवासी स्व धुरा सिंह का पुत्र कलक्टर सिंह है. पुलिस के अनुसार वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन इसके पहले ही वह गिरफ्तार हो गया. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने आगे बताया कि इसी सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव निवासी स्व दिलीप कुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह को अवैध देसी गन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. विभिन्न मामलों में 45 आरोपित गिरफ्तार : आरा. जिले भर में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 45 आरोपितों को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार संधारण अपहरण कांड में एक, हत्या के प्रयास में तीन, वारंट में नौ, एससीएसटी एक्ट में दो, शराब पीने में 19, बेचने में पांच को गिरफ्तार किया गया. वहीं, देसी शराब बरामद 110 लीटर, अंग्रेजी शराब बरामद 209 लीटर बरामद की गयी. जबकि कुर्की का निष्पादन दो, महुआ पाश नष्ट 800 लीटर, वाहनों की जांच 595, वाहनों से जुर्माना के रूप में 125000 रुपये वसूला गया. अन्य बरामदगी में कट्टा एक, देसी गन दो, कारतूस बरामद सात, मोटरसाइकिल दो, अवैध बालू लदा ट्रक एक, अपहृता दो, टेंपो दो एवं भट्ठी ध्वस्त एक शामिल है. ऑटो से 116 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद : जगदीशपुर. धनगाई थाने की पुलिस ने ऑटो से 116 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. जबकि चालक और शराब तस्कर ऑटो छोड़कर भागने में सफल रहे. बताया जाता है की शराब तस्कर मलियाबाग की तरफ से ऑटो से शराब लेकर आ रहे थे, तभी धनगाई थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर कुसहा टोला के पास खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे शराब के कुछ बोतलें फुटकर नीचे टूट गयीं. इस बात की जानकारी लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गयी, जिसके बाद धनगाई थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब लदे ऑटो को जब्त कर लिया. बरामद शराब 180 एमएल के 476 बोतल और 750 एमएल के 40 बोतल उत्तरप्रदेश निर्मित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version