15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 4.28 करोड़ रुपये का हुआ समझौता

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वावधान में शनिवार को इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. इसमें जहां 1143 मामलों का निष्पादन किया गया, वहीं चार करोड़ 28 लाख 59 हजार 541 रुपये का समझौता हुआ.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वावधान में शनिवार को इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. इसमें जहां 1143 मामलों का निष्पादन किया गया, वहीं चार करोड़ 28 लाख 59 हजार 541 रुपये का समझौता हुआ. लोक अदालत का उद्घाटन कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे, प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह, डीएम राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे, जीपी राजनाथ सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, जिला अभियोजन पदाधिकारी माणिक कुमार सिंह व सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी एवं न्यायिक पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे. संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 21 बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें प्रधान न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार, संदीप कुमार मिश्रा, कविंद्र कुमार, सीजेएम अदिति गुप्ता, न्यायिक पदाधिकारी कुमुद रंजन, अमृता सिंह, शैलेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, शैल, गरिमा रानी, रूपेश कुमार, समिता कुमारी, गौतम, मनीषा कुमारी, सुधा कुमारी, अमृता नूपुर एवं अनीता कुमार तथा पैनल अधिवक्ता शामिल थे. बेंच द्वारा कुल 1143 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें बैंक के 309 मामले का निष्पादन, बीएसएनएल के 13 एवं लंबित कुल सुलहनीय वाद के 821 मामले का निष्पादन किया. साथ ही कुल चार करोड़ 28 लाख 59 हजार 541 रुपये का समझौता हुआ. लोक अदालत में अधिवक्ता, बैंक के अधिवक्ता, विद्युत के अधिवक्ता विमलेश कुमार बुलगानी, कन्हैया सिंह, इंश्योरेंस के अधिवक्ता अजेंद्र मोहन, सुधीर जी सहाय, दीपक कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें