भूमि पूजन के साथ ही नये थाना भवन का निर्माण शुरू

बड़हरा. प्रखंड अंतर्गत गंगा पार खवासपपुर थाना परिसर में बन रहा नया भवन

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:10 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत गंगा पार खवासपपुर थाना परिसर में नये मॉडल थाना भवन का निर्माण के लिए गुरुवार को सीडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह की देखरेख में भूमि पूजन किया गया. इसके साथ ही भवन का कार्य शुरू भी हो गया. नये थाना भवन के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आयेगी. थाना भवन काफी जर्जर हो गया था. विभाग की ओर से कई बार पुराने थाना भवन की मरम्मत भी करायी गयी थी. मरम्मत के बाद पुराने थाना भवन से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा था. जर्जर थाने की हालत देखते हुए बिहार सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इसका भूमि पूजन किया गया. यहां थाना भवन महिला व पुरुष बंदी गृह, मालखाना, चौकीदारी शेड, पार्क आदि की सुविधाएं मिल सकेंगी. अलावा इसके थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों व आरक्षी बलों के लिए आवास का निर्माण कराया जायेगा. एसडीपीओ 2 ने बताया कि नये थाना भवन निर्माण के बाद कार्यों के निष्पादन में भी तेजी आयेगी. थानाध्यक्ष चंदन भगत ने कहा कि थाना भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर नजर रखी जायेगी. मौके पर निरीक्षक कोईलवर अंचल शैलेश्वर प्रसाद, एसआइ कमलेश कुमार सिंह, पीएसआइ सुमित कुमार, पीएसआइ सुमन कुमार, एएसआइ गणेश कुमार साह, एएसआइ ऋषिदेव यादव एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version