कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बगीचा में अपराध की योजना बनाते चार हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाई बुधवार की देर शाम गीधा पुलिस ने की. पकड़े जाने के वक्त सभी शराब के नशे में धुत थे और गीधा पुलिस पर हमला कर दिये थे. इस अप्रत्याशित हमले में गीधा थाने के जमादार अजीत कुमार जख्मी हो गये. पकड़े गये अपराधियों की पहचान नगर थाना के चिकटोली निवासी मो जमील के पुत्र मो परवेज, दुधकटोरा निवासी स्व अलीमुद्दीन खान के पुत्र सोहैल, मिल्की मुहल्ला निवासी मो रइस का पुत्र नूर आलम व गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर निवासी मो मुमताज के पुत्र मो चांद के रूप की गयी है. सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कायमनगर बगीचे में कुछ आपराधिक तत्व जुटे हुए हैं. सूचना के सत्यापन के बाद जब छापेमारी की गयी, तो आधा दर्जन से अधिक अपराधी शराब का सेवन करते हुए अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस की टीम ने जब उन्हें पकड़ना चाहा, तो अपराधियों ने गीधा थाने की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में चांदी थाना के जमादार अजित कुमार जख्मी हो गये. छापेमारी के दौरान अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाते हुए पुलिस बल से हाथापाई करते हुए दो तीन अपराधी फरार हो गये. हालांकि इसके बावजूद चार अपराधियों को धर दबोचा गया. पकड़े गये अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन भी मिले हैं. चारों आरोपितों में से मो नूर आलम आरा नगर थानांतर्गत पेट्रोल पंप के लूट से संबंधित कांड में एवं मो सोहैल हत्या के केस में आरा नगर थाना से जेल जा चुके हैं. वहीं मो परवेज एवं मो नूर आलम अभी भी नगर थाना के रंगदारी के केस में वांटेड हैं. इसके अलावे पकड़े गये अपराधियों के संबंध में विस्तृत आपराधिक इतिहास की मांग संबंधित थाने से की गयी है. साथ ही अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है