सहार-अरवल पुल पर ट्रक और बस की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

सहार-अरवल पुल पर ट्रक एवं बस की हुई टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:26 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार-अरवल पुल पर ट्रक एवं बस की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में विकास बस अरवल से आरा की ओर जा रही थी, जहां सहार सोन नदी पुल पर खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर टकरा गयी, जिसको लेकर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम रहा. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन के द्वारा घायल औरंगाबाद जिला के दाउदनगर निवासी चांदनी कुमारी और स्नेहल कुमार, अरवल जिला के मोथा गांव निवासी जफर इमाम खान, सहार थाना के अवगीला गांव निवासी अजमेरी खातून को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया. वहीं, घटना के दौरान बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची सहार पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गयी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यनारायण राम ने बताया कि कोई भी घायल यात्रियों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों को हलकी चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version