12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpur News : पीरो में स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र पाये गये वैध

Bhojpur News : प्रखंड की 23 पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. गुरुवार को दूसरे दिन भी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम की देखरेख में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी.

पीरो. प्रखंड की 23 पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. गुरुवार को दूसरे दिन भी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम की देखरेख में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. बता दें कि प्रखंड की 23 पैक्स के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए 424 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. गत 19 नवंबर तक चले नामांकन प्रक्रिया के बाद 20 और 21 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई. बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों के वैध पाये जाने के बाद अब प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नि आवंटित किये जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके पूर्व पैक्स चुनाव के अलग अलग पदों के अभ्यर्थी 23 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद बाकी बचे अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. पीरो प्रखंड की 23 पैक्स के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव के लिए आगामी एक दिसंबर को कुल 44 हजार 149 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए प्रखंड में कुल 74 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी 74 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. मतदान के बाद दो दिसंबर को पीरो प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भवन प्रांगण में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी.

तरारी में 142 प्रत्याशियों ने किया नामांकन :

तरारी.

प्राथमिक कृषि सहयोग समिति के चुनाव को ले तरारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 16 और सदस्य के लिए 126 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पर्ची दाखिल की. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 13 पुरुष व तीन महिला, सामान्य कोटे के सदस्य में 36 पुरुष व 16 महिला, ओबीसी कोटे में 13 पुरुष व पांच महिला, इबीसी कोटे में 18 पुरुष व 11 महिला, एससीएसटी कोटे में सदस्यता के लिए 19 पुरुष व आठ महिला अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन किया गया. अंतिम दिन नामांकन करने वालों में करथ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह लगातार तीन रीजन विजयी होने के बाद अबकी चौथी बार भी नाम निर्देशन पर्ची निर्वाचन काउंटर पर दाखिल किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को स्क्रूटनी की प्रक्रिया की जायेगी. सोमवार को नामवापसी की तिथि निर्धारित की गयी है.

सहार में अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सहार.

प्रखंड की नौ पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर 196 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 39 और सदस्य पद के लिए 157 प्रत्याशी शामिल हैं. गुरुवार को अंतिम दिन कौलोडिहरी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो, एकवारी में तीन, पेरहाप में एक, अंधारी में एक, गुलजारपुर में दो, सहार में दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल की उचित व्यवस्था की गयी थी, जिसकी जानकारी बीसीओ सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सहार प्रखंड में नौ पंचायतों के लिए 39 अध्यक्ष पद के लिए और 157 सदस्य पद के लिए नामांकन कराया गया है. यहां आगामी 26 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें