जगदीशपुर में सीएम का आगमन कल, दिनभर का कार्यक्रम तय
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश किया जारी
आरा
. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को जिले में आयेंगे. जिला प्रशासन द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा ज्वाइंट आदेश जारी कर दिया गया है. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व एसपी मिस्टर राज लगातार कार्यक्रम स्थल और विधि व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे हुए हैं.मुख्यमंत्री जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है. साथ ही उन्हें बिहार विशेष सुरक्षा दल अधिनियम के तहत सुरक्षा प्रदान की गयी है. उनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है. सुबेदार मोहन साह के नेतृत्व में मापदंड के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.जिला प्रशासन ने की है कारकेड की व्यवस्था :
मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान को ले कारकेड की व्यवस्था की गयी है, जिसमें एडवांस वर्निंग कार, पायलेट कार, स्कॉर्ट पार्टी, एबुलेंस, व्रजवाहन आदि रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में व्रिफिंग व रिहर्सल किया गया. हेलिपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जगदीशपुर, न्यू पुलिस लाइन तथा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में हेलिपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले समीक्षा बैठक को लेकर समाहरणालय को सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जगह- जगह गमला, नेम प्लेट आदि लगाये जा रहे हैं.दंडाधिकारी व पुलिस बलों की हुई तैनाती :
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है