आरा.
बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर-वन सत्र, 2024-26 में नामांकन के लिए आज प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि पात्रता परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उक्त परीक्षा मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होगी. सुबह नौ बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा. सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा के लिए भोजपुर, जिले में 19 विषयवार है. बक्सर, रोहतास और कैमूर में केंद्र : इस प्रवेश परीक्षा में 14595 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बताया गया है कि भोजपुर जिले के 5575, रोहतास जिले के 4486, बक्सर जिले के 2376 और कैमूर जिले के 1612 परीक्षार्थियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन किया है. वहीं, अन्य जिले के 546 परीक्षार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है. ज्ञात हो पात्रता परीक्षा 200 अंक की होगी. इसमें 50 सवाल जनरल विषय से होगा. प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा. जबकि 75 सवाल विषय से पूछे जायेंगे. प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देने पर दो अंक मिलेगा. पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. अनारक्षित श्रेणी के छात्र को पास करने के लिए समूह ए और बी जोड़कर 80 अंक प्राप्त करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी वाले छात्र को 70 अंक लाना अनिवार्य होगा. इन कॉलेजों में होगी प्रवेश परीक्षा : भोजपुर जिले के एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, महिला कॉलेज, अल-हफीज कॉलेज, डीके कारमेल जीरो माइल और तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज को परीक्षा को केंद्र बनाया गया है. वहीं, बक्सर जिले के एमवी कॉलेज, सुमित्रा महिला कॉलेज और एलबीटी कॉलेज बक्सर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. रोहतास जिला में एसपी जैन कॉलेज सासाराम, रोहतास महिला कॉलेज, शेरशाह कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन, श्री शंकर कॉलेज सासाराम और महिला कॉलेज डालमियानगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं कैमूर जिला में एसवीपी कॉलेज भभुआ और एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है