20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पर प्रतिबंध होने से सब्जी बेचकर कई लोग कर रहे हैं जीवन यापन

आरा : कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लगाये गये लॉकडाउन को लेकर आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस कारण कई लोगों को मूल काम छोड़ना पड़ा है. इससे उनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी. वहीं, पेट की भूख ने उनलोगों को […]

आरा : कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लगाये गये लॉकडाउन को लेकर आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस कारण कई लोगों को मूल काम छोड़ना पड़ा है. इससे उनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी. वहीं, पेट की भूख ने उनलोगों को रोजगार बदलने पर मजबूर कर दिया.

नगर में कई लोगों ने पेट की भूख शांत करने के लिए सब्जी बेचने सहित दूसरा काम करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर प्रभात खबर द्वारा नगर में पड़ताल की गयी, तो कई लोगों ने हालात से उपजी व्यथा को बताया. हालांकि लोगों ने इस वैश्विक महामारी से निबटने के लिए लॉकडाउन किये जाने को उचित भी बताया.लॉकडाउन के पहले ऑटो चलाता था. अच्छी परवरिश हो रही थी. पर लॉकडाउन के कारण ऑटो के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इस कारण काफी परेशानी होने लगी. भोजन की समस्या मुंह बाये खड़ी हो गयी. मजबूरी में सब्जी बेचकर परिवार का जीवन यापन कर रहा हूं. राशन कार्ड में नहीं बन पाया है. वार्ड सदस्य द्वारा लापरवाही की जा रही है. राशन कार्ड नहीं बनने से अनाज भी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण परेशानी और भी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें