नाली नहीं रहने से स्टेट हाइवे किनारे बह रहा गंदा पानी, आने-जाने में परेशानी
चरपोखरी और अमोरजा बाजार पर नाली निर्माण कराने की ग्रामीणों ने की मांग
चरपोखरी. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग के किनारे चरपोखरी और अमोरजा बाजार पर नाली निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जल्द नाली निर्माण की मांग की है. समस्या का जल्द निस्तारण न होने पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. प्रदर्शन कर रहे हरेराम सिंह, विकास कुमार, शंभु साह, सिंटू सम्राट, छोटे सिंह, प्रिंस कुमार ने बताया कि अमोरजा बाजार के बरनी मोड़ से लेकर सुधा डेयरी फॉर्म चरपोखरी तक लगभग आठ सौ मीटर तक नाली का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है. मुख्य मार्ग के किनारे नाली का निर्माण न होने से सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे दुर्घटना का भी भय बना रहता है. इसके साथ ही सड़क भी खराब हो रही है. सड़क पर नाली बहने के कारण फुटपाथ पूरी तरह से बर्बाद हो गया हैं, जिससे सड़क पर से ही पैदल आना जाना होता हैं. इसी क्रम अगर कोई वाहन तेज गति में गुजरती है तो नाली के पानी का छीटा शरीर पर पड़ जाता है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों के बीच तू-तू मैं-मैं की घटना घटित हो जाती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने क्या कुछ नहीं किया. वर्षों से अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन केवल टालमटोल की गयी. अंततः अमोरजा और चरपोखरी के ग्रामीणों ने अपने तत्कालीन स्थानीय विधायक मनोज मंजिल पर उम्मीद जताते हुए आरा-सासाराम मार्ग के किनारे नाली निर्माण की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है