आरा. चर्याशिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 प्रणत सागर जी महाराज के धर्मनगरी आरा आगमन पर भव्य अगवानी श्री दिगंबर जैन मुनिसंघ के तत्वावधान में सकल दिगंबर जैन समाज आरा द्वारा किया गया. मुनिसंघ के सचिव अजय कुमार जैन ने बताया कि मुनिसंघ शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा के बाद राजगीर, पावापुरी, कुंडलपुर, पटना होते हुए धर्मनगरी आरा पहुंचे हैं. आरा पहुंचने पर मुनिसंघ की भव्य अगवानी जैन समाज द्वारा किया गया. मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि सुबह में मुनिसंघ दिगंबर जैन मंदिर ,धनुपुरा पहुंचने पर जैन समाज के मुनिभक्तों ने अगवानी की. धनुपुरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भक्तगण गाजे-बाजे के साथ मुनिसंघ का नगर प्रवेश कराया. नगर प्रवेश पर भगवान महावीर स्वामी जल मंदिर उपसमिति द्वारा मुनिसंघ की भव्य अगवानी की गयी. संयोजक मनोज कुमार जैन एवं अन्य के द्वारा पाद प्रक्षालन, पुष्पवृष्टि एवं मंगल आरती की गयी. मुनिसंघ ने जल मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी का दर्शन किया तथा अभिषेक, पूजन सम्पन्न कराया.वहीं मुनिसंघ श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर पहुंचे.
वहां भक्तों द्वारा पाद प्रक्षालन किया गया. चंद्रप्रभु मंदिर में मुनिसंघ के पहुंचने पर धर्मसभा आयोजित की गई. इसमें मुनिश्री ने अपने प्रवचन में जैन दर्शन की महत्ता पर विस्तार से भक्तों को बताया. मुनिसंघ की अगवानी में जैन समाज के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, सचिव डॉ आदित्य बिजय जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, रौशन जैन, नीरज किशोर जैन, शशांक जैन, डॉ श्वेता जैन, अजय प्रकाश जैन, विनिता जैन, सोनी जैन, उषा जैन, राजेश जैन, साहू जैन, ओंकार अग्रवाल के साथ सैकड़ों की संख्या में गुरुभक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है