श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर दिख रहा था मेले का नाजारा, भक्तों ने की पूजा-अर्चना
आरा/बड़हरा.
जिले के विभिन्न गंगा घाटों सहित नदी और सरोवरों में मंगलवार के दिन मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर तील, चूड़ा और लाई सहित अन्य चीजों का दान किया. इसके बाद भगवान को दही-चूड़ा का भोग लगाकर अपने परिवार और हित मित्रों के साथ दही-चूड़ा का भोजन किया. बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों जैसे महुली, सिन्हा, केशवपुर, पिपरपांती, नेकनाम टोला, सलेमपुर के साथ बिंदगांवा घाटों स्नान करने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरू हो गयी थी. इस कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा-अर्चना, दान कर पुण्य अर्जित किया. सभी गंगा घाटों पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. सूर्य देवता के दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर होनेवाले मकर संक्रांति स्नान को सभी गंगा स्नान में प्रमुख माना जाता है. इस बार कई स्थानों पर यह पर्व 14 जनवरी को मनाया गया. वहीं, दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ने लगी थी. स्नान के चलते महुली गंगाघाट, सिन्हा घाट व बिंदगांवा संगम आदि घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा पड़ा. सनातनी मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन और गंगा अभिषेक भी किया. स्नान के बाद नेकनाम टोला घाट पर श्रद्धालुओं ने मां काली बखोरापुर के साथ मंदिरों के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे. साथ में खिचड़ी भोग भी लगाया. मांगलिक कार्य शुरू : मकर संक्रांति पर्व के साथ ही हिंदुओं में मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत भी हो गयी. साधु-संतों व अचार्यों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. एक राशि को छोड़कर दूसरे राशि में प्रवेश करने की इस विस्थापन क्रिया को संक्रांति कहा जाता है. ज्योतिषगणना के अनुसार मकर संक्रांति से ही सूर्य उत्तरायण होते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते हुई सागर में जा मिली थी. इसीलिए मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है