18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के समीप अप लाइन पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी.

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के समीप अप लाइन पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटना पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने में मामले की छानबीन में जुट गयी है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने एवं गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि खबर लेकर जाने तक शव की शिनाख्त के नहीं हो पायी है.

ट्रक पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार : बिहिया.

बक्सर-पटना एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप उत्पाद विभाग के सहयोग से बिहिया पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत कुलेसरा डीह गांव निवासी रामपुकार राम के पुत्र व चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये चालक ने बताया कि ट्रक पर तीन हजार लीटर शराब चंडीगढ़ से लोड किया गया था तथा वह इसे मुजफ्फरपुर लेकर जा रहा था. जानकारी के अनुसार बिहिया पुलिस को शनिवार की सुबह में सूचना मिली कि बक्सर की तरफ से पटना की तरफ शराब की खेप लेकर एक ट्रक जा रहा है. सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व एसआई भरत यादव ने पुलिस बल के साथ अमराई नवादा में घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक की तलाशी लिये जाने पर पुलिस ने लंदन प्राइड व्हिस्की के 132 कार्टून जिसमें प्रति कार्टून 12 बोतल भरे 750 एमएल के 1188 लीटर, लंदन प्राइड प्रीमियर व्हिस्की 50 कार्टून जिसमें 375 एमएल के 1200 बोतल कुल 450 लीटर, लंदन प्राइड प्रीमियर व्हिस्की 180 एमएल का 149 कार्टून जिसमें 7152 बोतल कुल 1287.36 लीटर यानि कुल 2925.36 लीटर शराब बरामद किया गया. ट्रक पर शराब भुसी और जीरा के ढेर में छुपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस पकड़े गये चालक से पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें