पीरो.
अंचलाधिकारी पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार व तानाशाही रवैया अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए मुखिया संघ ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पीरो में आयोजित बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा करते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाये. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी देर तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही. जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्यालय स्थित शहीद भवन में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जन जीवन हरियाली कार्यक्रम के क्रियान्वन को ले पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक के दौरान जमुआंव पंचायत के मुखिया आमोद राय ने जब अंचलाधिकारी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला उठाया, तो अंचलाधिकारी आपे से बाहर हो गये और तैश में आकर जोर जोर से बोलने लगे. इसपर वहां मौजूद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित तमाम पंचायत प्रतिनिधि नाराज हो गये और अंचलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैठक से वाक आउट कर गये. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने शहीद भवन के प्रवेश द्वार पर अंचलाधिकारी के खिलाफ घंटों नारेबाजी की. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज से लेकर परिमार्जन, एलपीसी सहित अन्य कार्यों में हल्का कर्मचारियों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जाती है. इसको लेकर जब पंचायत प्रतिनिधि आवाज उठाते हैं, तो उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाता है. अंचलाधिकारी की तानाशाही का आलम यह है कि वे कभी बीडीसी की बैठकों में उपस्थित नहीं होते हैं और पद का धौंस दिखाते हैं. इसको ले मुखिया संघ ने भोजपुर जिलाधिकारी को एक लिखित देकर अंचलाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. इधर प्रखण्ड प्रमुख रुनी खातून ने अंचलाधिकारी के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इनकी मनमानी चरम पर है. इनके खिलाफ सभी वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. मौके मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, आमोद राय श्रीराम सिंह, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, कन्हैया सिंह, विवेक कमल, बेबी देवी, गौरी शंकर प्रसाद, कमल, बबलू पासवान, संतोष राम, रामबाबू चंद्रवंशी, भीम साह, बबलू यादव, राजीव कुमार, कुमारी अर्पणा सिन्हा, प्रियंका कुमारी, श्रीनाथ साह, श्रीमन नारायण तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि साकिर अहमद, उप प्रमुख अरुण सिंह मधु देवी, निर्मला पांडेय, गुड्डू राय, लालबाबू बैठा, महेंद्र सिंह पीयूष सिंह, कुमार सुमन निराला, विक्की कुमार, रामायण सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है