17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

भोजपुर जिले में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव युवक पाया गया. चरपोखरी स्थित बरनी हाइ स्कूल क्वारेंटिन सेंटर पर वह क्वारेंटिन है. रविवार को जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी क्वारेंटिन सेंटर में हड़कंप मच गया है. प्रशासन उसके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर रही है.

आरा/अगिआंव/चरपांखरी : भोजपुर जिले में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव युवक पाया गया. चरपोखरी स्थित बरनी हाइ स्कूल क्वारेंटिन सेंटर पर वह क्वारेंटिन है. रविवार को जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी क्वारेंटिन सेंटर में हड़कंप मच गया है. प्रशासन उसके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर रही है. शनिवार को एक तरफ जिले में संक्रमित 18 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. वहीं शनिवार को अगिआंव प्रखंड में एक कोरोना संक्रमित युवक पॉजिटिव पाया गया. शनिवार और रविवार को लेकर जिले में दो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन दोनों जगहों को सील कर दिया है. अगिआंव प्रखंड में कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आये 13 लोगों को आरा जांच के लिए भेज दिया गया है.

महाराजा कॉलेज स्थित जांच घर में संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया गया और जांच के लिए पटना भेज दिया गया. वहीं दूसरी तरफ चरपोखरी प्रखंड के बरनी हाइ स्कूल क्वारेंटिन सेंटर पर पाया गया कोरोना पॉजिटिव प्रखंड क्षेत्र के बजेन गांव का रहने वाला बताया जाता है. हालांकि प्रशासन इसके संपर्क में आये तथा चेन से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. सभी क्वारेंटिन सेंटर में आइसोलेट किये गये लोगों का लिया जायेगा सैंपल चरपोखरी के बरनी हाइ स्कूल स्थित क्वारेंटिन सेंटर में आइसोलेट किये गये युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी क्वारेंटिन सेंटर में क्वारेंटिन किये गये लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजेगी.

जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया. बताया जा रहा है कि जिले में दो कोरोना संक्रमित लोग पाये गये हैं. वे लोग सूरत से बिहार पहुंचे हैं. हालांकि सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटिन किया गया है. तीन मई को बस द्वारा अपने गांव आया था कोरोना संक्रमित युवक बताया जा रहा है कि तीन मई को बस द्वारा कोरोना संक्रमित युवक अपने गांव आया था. इसके बाद उसे अगिआंव स्थित बुनियादी विद्यालय क्वारेंटिन सेंटर पर क्वारेंटिन कर दिया गया. साथ ही इसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गयी. उक्त युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के विसंभरा गांव का रहने वाला है.

इसके संपर्क में छह लोग आये थे, जो इसके रूम पार्टनर भी थे. हालांकि इसके संपर्क में आये 12 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. क्वारेंटिन सेंटर को किया गया सील कोरोना संक्रमित युवक के पाये जाने के बाद अगिआंव के बुनियादी विद्यालय क्वारेंटिन सेंटर को सील कर दिया गया है. क्वारेंटिन सेंटर को बांस द्वारा घेरा बंदी कर दिया गया है. ताकि संदिग्ध व्यक्ति बाहर न निकले और बाहरी लोग अंदर न जा पाये. प्रशासन की निगरानी हर वक्त सेंटर पर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर चरपोखरी स्थित बरनी हाइ स्कूल में बनाया गया क्वारेंटिन सेंटर को भी सील कर दिया गया है. साथ ही युवक के संपर्क में आये लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि यह युवक भी ट्रेन के रास्ते सूरत से आरा पहुंचा है. जिसके चेन की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें