27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवइनिया में कटाव निरोधी कार्य युद्ध स्तर पर जारी : एसडीएम

स्थानीय अंचल क्षेत्र के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव को देखते हुए जिलाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार तथा एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कटाव निरोधी कार्यों का जायजा लेने कटाव स्थल पर पहुंचे.

शाहपुर.

स्थानीय अंचल क्षेत्र के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव को देखते हुए जिलाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार तथा एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कटाव निरोधी कार्यों का जायजा लेने कटाव स्थल पर पहुंचे. एसडीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता कन्हैयालाल सिंह से कटाव निरोधी हो रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी लिया एवं कई तरह के निर्देश दिये. एसडीएम द्वारा बताया गया की कटाव निरोधी कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. ताकि कटाव को पूर्णता रोका जाये. बीडीओ व सीओ को प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता कटाव स्थल पर ही टेंट लगाकर कैंप किये हुए हैं. एसडीएम द्वारा गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत कर जानकारियां ली गयी. बताया जा रहा है कि कटाव के रोकथाम को लेकर बांस बल्ले के साथ-साथ हजारों की संख्या में सेंड बैग डाला जा रहा है. ताकि गंगा नदी के कटाव को रोका जा सके. फिलहाल गंगा का जलस्तर काफी कम गति में बढ़ रहा है. इधर विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी राजकुमार को कटाव को लेकर वीडियो संदेश भेज गया था. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को भेज कर जांच करवाया एवं जानकारी ली. इस बात के लिए विधायक ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र प्रसाद, दिनेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

भोजपुर जिले के रहने वाले एयर फोर्स के जवान की यूपी में मौत : चरपोखरी.

थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव के रहने वाले एयर फोर्स के जवान स्व सुभाष सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार उर्फ बड़े सिंह की ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात यूपी के सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बे से सौराना एयर फोर्स स्टेशन के बीच सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजन सहारनपुर यूपी के लिए रवाना हो गये हैं. वायु सेना के जवान की अचानक हुई मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गयी है.पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जाता है आशुतोष कुमार भारतीय वायुसेना में कॉर्परल पद पर कार्यरत थे. जहां वर्तमान में वे सहारनपुर जिले के सौराना एयर फोर्स स्टेशन पर कार्यरत थे. वे अपनी मां,पत्नी वंदना देवी,पुत्री 5 वर्षीय गौरी कुमारी और छोटा भाई संजीत कुमार सिंह उर्फ सारू सिंह के साथ वही रहते थे. शुक्रवार की रात अपने दोस्त पुनीत कुमार के साथ बाइक से बाहर निकले हुए इसी क्रम में बेलगाम अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें आशुतोष की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है. स्थिति नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें