12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगभग 80 संत महात्माओं ने रक्त दान कियाआरा. जिले के उदवंतनगर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को संत निरंकारी मंडल के आदेशानुसार रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन पटना के संयोजक हरेराम जी एवं संचालन आरा ब्रांच के मुखी बबन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. रक्त दान शिविर के साथ- साथ विशाल सत्संग का भी आयोजन किया गया था. सत्संग की अध्यक्षता पटना ब्रांच के संयोजक महात्मा हरेराम जी और संचालन आरा ब्रांच के डॉ अजय पाण्डेय ने की. वही सतगुरू के आसन पर विराजमान महात्मा हरेराम जी ने फरमाया की आज विश्व भर में मानवता का संदेश देने वाला निरंकारी मिशन समय-समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर रक्त के अभाव में मानव परिवार को बचाने का कार्य कर रहा हैं. मिशन का स्पष्ट कहना हैं कि रक्त बहे ना नाली में ,रक्त बहे भाई इंसानों के नाड़ियों में. वही आगे उंसने बताया कि यह मानवता के पाठ पढ़ाने वाला मिशन सिर्फ और सिर्फ इंसान को इंसान बनकर अपनी जीवन यापन करने की बात करता है. वही सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज आज के समय मे पूरे विश्व मे एक बात कह रही कि नर पूजा नारायण सेवा. वही संत महात्माओं ने रक्त दान कर अपने आप को भाग्यशाली समझा कि मेरा खून नाली बल्कि इंसान को बचाने में काम आयेगा. वही रक्त दान शिविर में आइजीआइएमएस के रक्त अधिकोष के इंचार्ज डॉ शैलेश कुमार की पूरी टीम रविवार के सुबह ही उदवंतनगर नगर सत्संग भवन पर पहुंच एक-एक महापुरुष का हौसला बढ़ाते हुए ब्लड का सैम्पल लिया. वहीं सत्संग में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए रक्त दान की फायदा के बारे में जानकारी दी. इसमे लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग 80 रक्तदाता ने अपना रक्त दान किया. मौके पर बबन सिंह, संत जी, प्रकाश गुप्ता, बलराम केशरी,मनोज केशरी, ओमप्रकाश ओमी जी, अभय जी, हरिनारायण तिवारी, एमएम जोशी, रामु, मनोज, चंदन समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

लगभग 80 संत महात्माओं ने रक्त दान किया

आरा.

जिले के उदवंतनगर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को संत निरंकारी मंडल के आदेशानुसार रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन पटना के संयोजक हरेराम जी एवं संचालन आरा ब्रांच के मुखी बबन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. रक्त दान शिविर के साथ- साथ विशाल सत्संग का भी आयोजन किया गया था. सत्संग की अध्यक्षता पटना ब्रांच के संयोजक महात्मा हरेराम जी और संचालन आरा ब्रांच के डॉ अजय पाण्डेय ने की. वही सतगुरू के आसन पर विराजमान महात्मा हरेराम जी ने फरमाया की आज विश्व भर में मानवता का संदेश देने वाला निरंकारी मिशन समय-समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर रक्त के अभाव में मानव परिवार को बचाने का कार्य कर रहा हैं. मिशन का स्पष्ट कहना हैं कि रक्त बहे ना नाली में ,रक्त बहे भाई इंसानों के नाड़ियों में. वही आगे उंसने बताया कि यह मानवता के पाठ पढ़ाने वाला मिशन सिर्फ और सिर्फ इंसान को इंसान बनकर अपनी जीवन यापन करने की बात करता है. वही सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज आज के समय मे पूरे विश्व मे एक बात कह रही कि नर पूजा नारायण सेवा. वही संत महात्माओं ने रक्त दान कर अपने आप को भाग्यशाली समझा कि मेरा खून नाली बल्कि इंसान को बचाने में काम आयेगा. वही रक्त दान शिविर में आइजीआइएमएस के रक्त अधिकोष के इंचार्ज डॉ शैलेश कुमार की पूरी टीम रविवार के सुबह ही उदवंतनगर नगर सत्संग भवन पर पहुंच एक-एक महापुरुष का हौसला बढ़ाते हुए ब्लड का सैम्पल लिया. वहीं सत्संग में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए रक्त दान की फायदा के बारे में जानकारी दी. इसमे लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग 80 रक्तदाता ने अपना रक्त दान किया. मौके पर बबन सिंह, संत जी, प्रकाश गुप्ता, बलराम केशरी,मनोज केशरी, ओमप्रकाश ओमी जी, अभय जी, हरिनारायण तिवारी, एमएम जोशी, रामु, मनोज, चंदन समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें