गांव-गांव व घर-घर सड़क पहुंचाने का कार्य एनडीए की सरकार में हुआ : नित्यानंद

उपचुनाव को लेकर सहार व हसन बाजार में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:43 PM

आरा.

एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के समर्थन में तरारी विधानसभा के हसन बाजार, खुटहा बाजार व सहार में रविवार को आयोजित जनसंवाद में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. जन संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों से तरारी के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को विजयी बनाने की अपील की. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि गांव-गांव घर-घर बिजली और छोटे-छोटे ग्रामीण बसावटो तक सड़क पहुंचाने का काम एनडीए की सरकार में हुआ. एनडीए की सरकार ने राम मंदिर बनाया तो गरीबों का शौचालय भी बनाया. गरीबों के घर तक गैस सिलिंडर के साथ ही पांच किलो मुफ्त आनाज देने की व्यवस्था भी की साथ ही गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की भी व्यवस्था की. केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमूह से 90 की दशक को याद कराते हुए सवाल किया की क्या आप लोग फिर से अहिंसा फैलानेवाले लोगों को बढ़ावा देंगे तो उपस्थित जनसमूह ने कहा कि हम लोग बहुत दुख और दर्द झेल चुके हैं अब हम लोग क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए एनडीए सरकार को समर्थन करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री राय ने कहा कि आपका एक-एक वोट कीमती है. विशाल प्रशांत की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. जन संवाद को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को विजयी बनाइये. पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने तरारी में फिर से विकास की गंगा बहाने के लिए एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को विजयी बनाने की अपील की. हसन बाजार में जनसंवाद की अध्यक्षता राजेश्वर पासवान संचालन बिनोद कुमार सिंह खुटहा में अध्यक्षता रामानुज सिंह संचालन अरुण प्रताप सिंह और सहार में अध्यक्षता रवि रंजन राय संचालन विजय सिंह मुखिया ने किया. जन संवाद को विधायक अवधेश कुमार उमाकांत राय एमएलसी जीवन कुमार प्रमोद चंद्रवंशी पूर्व विधायक शिवेश कुमार रामेश्वर चौरसिया सुनील पांडेय, शिक्षा प्रकोष्ठ जदयू के अध्यक्ष कन्हैया सिंह भाजपा नेता मिथलेश कुशवाहा भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज जेडीयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह कौशल यादव राम दिनेश यादव मीरा यादव मदन स्नेही जिला परिषद सदस्य गंगाधर पांडे वंदना राजवंशी बैजनाथ उपाध्याय राधेश्याम केसरी नीलेश्वर उपाध्याय, पूर्व प्रमुख राजेंद्र राय दिवाकर पांडेय अनिल शिव शंकर सिंह संतोष पाण्डेय गुड्डू प्रसाद राम सुभाग सिंह चंदन चांद नवीन राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version