विकास का मतलब गरीबों की स्थिति में सुधार लेकिन यह 10 सालों में नहीं हुआ : दीपंकर
संदेश बाजार के महथिन माई स्थान पर दीपंकर भट्टाचार्य ने जनसभा को किया संबोधित
संदेश. भाजपा से पूछिये 10 सालों में क्या विकास हुआ. विकास का मतलब प्लेटफॉर्म नहीं होता है. विकास का मतलब गरीबों की स्थिति में सुधार होता है, लेकिन यह पिछले 10 सालों में नहीं हुआ. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संदेश बाजार के महथिन माई के स्थान से एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बोल रहे थे अबकी बार चार सौ पार. अब तक हुए छह चरणों के चुनाव ने सत्ता के घमंडियों को खामोश कर दिया है. ये जनता की बहुत बड़ी जीत है. मोदी जी चुनाव को बाएं हाथ का खेल समझते थे. कुछ भी जुमला फेकेंगे और चुनाव जीत जायेंगे, लेकिन जनता ने जुमला नहीं जवाब दो 10 साल का हिसाब मांग दिया. ””इंडिया”” समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए उन्होंने सांसद और मंत्री आरके सिंह के विकास के दावों पर भी तंज कसा. कहा कि सुनते हैं कि आरा रेलवे स्टेशन पर एक्सलेटर लगा हुआ है और यही बहुत विकास है. विकास का मतलब रोजगार, गरीबों के जिंदगी में सुधार होता है और बिहार में जब नीतीश जी हमारे साथ थे, तब जाति सर्वेक्षण हुए हुआ, तो पता चला कि 17 साल की डबल इंजन सरकार में बिहार के 34 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों को कुल आमदनी छह हजार रुपये मासिक है. ””इंडिया”” की सरकार बनी तो 30 लाख खाली पड़ी सरकारी सीटें भारी जायेंगी. किसानों का कर्ज माफ होगा, एमएसपी लागू होगा, जीएसटी समाप्त होगा. इसलिए ””इंडिया”” समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से जीतने का अपील की. जनसभा को पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार यादव ने भी संबोधित किया. संदेश में सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर यादव, संचालन भाकपा माले के संदेश प्रखंड सचिव संजय कुमार सिंह, सभा को प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, पूर्व अरुण कुमार यादव, युवा माले नेता राजू यादव, शैलेंद्र कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीतन चौधरी, वीआईपी नेता कालीचरण चौधरी, खेग्रामस नेता शत्रुघ्न सहनी और राजेश सहनी, मो.असलम, सुदर्शन यादव, भाकपा (माले) के सहार प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, पेरहाप के मुखिया महेंद्र साह आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है