यह चुनाव सांसद ही नहीं, प्रधानमंत्री चुनने की भी लड़ाई : विजय सिन्हा
उदवंंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव में उपमुख्यमंत्री ने की सभा
उदवंतनगर. इस बार का लोकसभा चुनाव महज एक सांसद चुननेवाला ही चुनाव नहीं है. वास्तव में यह प्रधानमंत्री चुनने वाला चुनाव है, जिसके नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो सकेगा. राष्ट्र हित व भारतीय संस्कृति का वाहक होगा, जिसकी गूंज दुनिया के तमाम देशों तक सुनाई देगी. उक्त बातें उदवंंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कही. उन्होंने यूक्रेन सहित कई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान विश्व के नेता के रूप में हुई है. प्रधानमंत्री की अगुवाई में ही देश समग्र विकास कर सकता है. इंडी गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का समूह बताते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव इसके नेता हैं, जिन्होंने पशुओं तक के चारा चुरा लिये. उनके समय बिहार में लूट, अपहरण का बोलबाला था. उनके समय में बाहर के राज्यों में बिहारी शब्द गाली था. लालू ने मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज की जगह चरवाहा विद्यालय बनवाया. यही उनका विकास मॉडल था. उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह वोट देने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम चौधरी, संचालन शशि चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन विनय बेलाउर ने किया. बेलाउर सूर्य मंदिर पर डिप्टी सीएम का स्वागत : चुनाव प्रचार में बेलाउर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में स्वागत किया गया. मंदिर प्रबंधन समिति ने अंगवस्त्र व पुष्प माला तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने भगवान भास्कर को नमन किया. मौके पर संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर,राम दिनेश यादव,कौशल विद्यार्थी, कामेश्वर जी, मधेसर शर्मा, संटू चौधरी, मिंटू चौधरी, अनिल चौधरी, अनिल द्विवेदी,श्रवण राम, रामानुज चौधरी,गामा चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है