ARA NEWS : तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर युवक की मौत, भाई समेत दो लोग जख्मी
ARA NEWS : आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया.
बिहिया. आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की 112 नंबर गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मियों ने जख्मी लोगों को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. मृतक युवक की पहचान अमराई नवादा गांव निवासी राजनारायण सिंह के पुत्र सन्नी सिंह (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस हादसे में जख्मी युवकों में मृतक के भाई गौतम कुमार एवं अमराई नवादा गांव निवासी शम्भु सिंह के पुत्र रितेश कुमार शामिल हैं. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बस धू-धू कर जल गयी. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान लोगों द्वारा घटना का वीडियो बनाने वालों को पीटे जाने की भी बात बतायी जा रही है. सड़क जाम कर रहे लोग वरीय अधिकारियों के घटनास्थल पर आने, मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने व बस चालक के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इस बीच मामले की सूचना पाकर बिहिया, जगदीशपुर, शाहपुर, बहोरनपुर थाना व गंजराजगंज ओपी की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, पर लोग वरीय पदाधिकारियों से बात करने की मांग पर अड़े रहे. इसी दौरान जगदीशपुर से दमकल वाहन के अलावा बिहिया, बहोरनपुर व अन्य जगहों से दमकल की एक बड़ी गाड़ी और चार छोटे वाहन मौके पर पहुंचे और धू-धू कर जल रही बस की आग को भारी मशक्कत के बाद बुझाया. हालांकि घटना में बस पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना के लगभग दो घंटे के बाद जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया तथा जल्द ही मुआवजा देने व अन्य मांगों को मानने की बात कही जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम हटने के बाद पदाधिकारियों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया. लगभग दो घंटों तक हाइवे जाम रहने के बाद यातायात सामान्य हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है