अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बंगाल निवासी दो दोस्तों को मारी टक्कर, हालत गंभीर

घायलों में एक लड़का और एक लड़की है शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:15 PM

आरा

. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद जगदीशपुर पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी सगीर अहमद का 25 वर्षीय पुत्र आफताब राजा एवं मंटू की 19 वर्षीया पुत्री सुषमा हैं. वे दोनों दोस्त हैं. इधर आफताब राजा ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व अपने दोस्त सुषमा के साथ घूमने के लिए अपने रिश्तेदार के घर शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव आया था. आज बाइक से दोनों घूमने निकले थे. घूमने के दौरान दुलौर गांव के समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद जगदीशपुर पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में दोनों को काफी गंभीर चोटे आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version