10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पिस्टल, एक कट्टा, 12 कारतूस और पांच मैगजीन के साथ चार अपराधी पकड़े गये

गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल

आरा. नवादा थाना अंतर्गत अनाइठ मिल्की मुहल्ला में एक घर में की गयी छापेमारी में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी तलाशी लेने पर कई अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं. चारों अपराधी पटना जिला के रहनेवाले हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन घटना को अंजाम देने के पूर्व ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मिल्की में धनंजय कुमार के मकान में चार अपराधी हरवे-हथियार के साथ छिपे हुए हैं. इस सूचना के बाद नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में पुअनि सुबोध कुमार, पुअनि अनिल कुमार राय, डीआइयू टीम के साथ सशस्त्र पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी और टीम त्वरित कार्रवाई करते अनाइठ मिल्की के धनंजय कुमार के घर पर पुलिस पहुंची, तो पुलिस को देखकर चार युवक भागने लगे, तभी पुलिस ने चारों को खदेड़कर दबोच लिया. तत्पश्चात जब उनकी और घर की तलाशी ली गयी, तो तीन पिस्टल, एक कट्टा, 12 कारतूस, पांच मैगजीन के साथ अन्य सामान बरामद किया गया. फिर उन चारों को थाने में लाकर उनसे पूछताछ की गयी और उनके खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों युवकों का आपराधिक इतिहास है और ये सभी पटना जिला के विभिन्न गांवों के रहनेवाले हैं. इनके खिलाफ पटना के अलावा भोजपुर में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं. चारों अपराधियों में आदर्श कुमार उर्फ छोटे, पिता नीरज शर्मा, ग्राम निसरपुर, थाना बिहटा, जिला पटना, दूसरा अपराधी कृष्णमुरारी उर्फ रुद्र सिंह, पिता सुनील शर्मा, ग्राम महुआर, थाना बिहटा, जिला पटना, तीसरा अपराधी अमन कुमार उर्फ अमन सिंह, पिता सुनील कुमार शर्मा, ग्राम बरखुदारपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना और चौथा अपराधी दयानंद दुबे उर्फ छोटे, पिता विश्वनाथ दुबे, ग्राम महुुआर, थाना बिहटा, जिला पटना शामिल हैं. जबकि इनसे बरामद हथियारों में तीन पिस्टल, एक कट्टा, 12 कारतूस, पांच मैगजीन, दो खोखा, तीन राउटर और नौ मोबाइल फोन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें