ट्रकों से वसूली कर रहा नकली दारोगा धराया, वर्दी, पैसा और कार भी बरामद
सारण के एकमा का है नकली दारोगा, कई दिनों से पीछे पड़ी थी पुलिस
कोईलवर/बड़हरा
. कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात बड़हरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की वर्दी पहन कर ट्रकों से वसूली करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी सूचना सदर एसडीपीओ-2 रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान कोल्हरामपुर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर एक वर्दी पहने व्यक्ति पर पड़ी, जो ट्रक चालकों से पैसे की वसूली कर रहा था. गश्ती टीम ने अवैध वसूली कर रहे दारोगा की वर्दी पहने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी. पूछताछ के क्रम में पुलिस ने उससे उसके बैचमेट पदाधिकारियों के नाम पूछे तो वह नहीं बता पाया. जांच में पता चला कि ये फर्जी दारोगा है. गिरफ्तार व्यक्ति सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी अनिल कुमार का 46 वर्षीय पुत्र अभिनय कुमार बताया जाता है. हालांकि इसके पास से बरामद आधार कार्ड पर इसका पता अभिनय कुमार पिता अनिल कुमार, पता-हर्धन बासु लेन भगवान बाजार छपरा दर्ज है, जो जांच का विषय है. पुलिस की मानें तो ये फर्जी दारोगा विगत कई महीनों से भोजपुर इलाके में बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली कर रहा रहा था. पुलिस को भी इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस इसे ढूंढ रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सोमवार की रात कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के आसपास इसे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से 1700 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुलिस का लोगो लगा हुआ टाटा नेक्सन कार, आरसी कार्ड, दो एंड्राइड मोबाइल, दारोगा की वर्दी, पुलिस बेल्ट, बिहार पुलिस का बैच लगा हुआ ब्लू रंग की टोपी, वर्दी में नेम प्लेट, दो सोल्डर बैच जिसपर दो-दो स्टार, आदि बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इसके गिरोह में संलिप्त व्यक्तियों का पता किया जा रहा है. फिलहाल इसके विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मौके पर कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार,बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार भी उपस्थित रहे.
फोरलेन पर पुलिस को धमका कर करता था वसूली : अवैध वसूली के दौरान फर्जी दारोगा असली पुलिसवालों को देखकर उन्हें ऑडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुलिस अधिकारियों को भी धमकाया करता था. पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी. अभिनय कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह काम पिछले 5-6 महीनों से कर रहा है. अपना तंत्र पूरी तरह मजबूत कर वह ट्रक चालक और पुलिस प्रशासन पर भी अपना रौब बनाते रहता था. वह रात में दारोगा की वर्दी पहनकर फोरलेन के छपरा व पुल, बबुरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में अपना शिकार करता था. पुलिस के मुताबिक अभिनय कुमार जिले में बालू लदे ट्रक का पासिंग का काम करना इसका मुख्य काम था. पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था.