14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा के एएसआइ की पटना में गोली लगने से मौत

सिर में गोली लगने से पटना पुलिस लाइन में तैनात जिस एएसआइ अजीत सिंह की मौत हुई है, वे चार माह पहले ही वे प्रमाेशन पाकर सिपाही से एएसआइ बने और पटना तबादला हुआ था.

पटना.

सिर में गोली लगने से पटना पुलिस लाइन में तैनात जिस एएसआइ अजीत सिंह की मौत हुई है, वे चार माह पहले ही वे प्रमाेशन पाकर सिपाही से एएसआइ बने और पटना तबादला हुआ था. वे रिजर्व में थे. उनकी ड्यूटी एस्कार्ट में लगती थी. इससे पहले उनकी भभुआ में पाेस्टिंग थी. 2007 में वे सिपाही बने थे. चार भाइयाें में अजीत दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई रंजन कुमार सेना में हैं. छाेटे भाई चंदन कुमार लाेकाे पायलट हैं. तीसरे भाई अमित कुमार काराेबार करते हैं. अजीत काे एक बेटी साक्षी है जो कि इंटर की छात्रा है और एक बेटा आयुष मैट्रिक में पढ़ता है. पिता विनाेद सिंह किसान हैं.

गोली की आवाज सुन दहल गया बैरक :

मिली जानकारी के अनुसार जहां घटना हुई वहां उस बैरक में कई बेड लगे है. सभी से सिटी एसपी ने पूछताछ की है. कुछ लोग सुबह-सुबह ड्यूटी पर गये थे और कुछ सो रहे थे. गोली की आवाज सुन पूरा बैरक दहल गया. अन्य पुलिसकर्मी उठकर देखे तो पता चला कि उनका शव फर्श पर सिर के बल पड़ा हुआ है.

ढाई घंटे तक पड़ा रहा शव, मुआवजा और नौकरी का नहीं दिया गया भरोसा :

सूचना मिलने के बाद उनके पिता विनाेद सिंह और भतीजा विवेक सिंह पटना पहुंचे. विवेक ने कहा कि सूचना मिली कि अजीत काे गाेली लग गयी है. यहां आये ताे देखा कि उनका शव पड़ा हुआ है. ढाई घंटे तक उनका शव पड़ा रहा. विवेक के अनुसार अजीत की हत्या हुई है. एक दिन पहले ही अजीत चाचा से बात किए थे. चाचा काे बेहतर काम करने के लिए तीन सम्मान मिले थे. चाचा की एक दिन पहले साक्षी से बात हुई थी. विवेक ने कहा कि मुआवजा और आश्रित काे नाैकरी देने का भराेसा नहीं दिया गया. हत्या का केस दर्ज करा दिए हैं. एसटीएफ के एक जवान पर शक है.

आत्महत्या का मामला है, सर्विस रिवाल्वर जब्त : सिटी एसपी

सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सेहरावत ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या है. उनका सर्विस रिवाल्वर जब्त किया गया है. एक खाेखा भी मिला है. एफएसएल की टीम आयी थी. माैके से सैंपल लिए गए हैं. परिवार वालों के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. हथियार को भी जांच के लिए भेजा जायेगा.

आला अधिकारी पुलिसकर्मियाें की समस्या का निदान करें : बिपुए

बिहार पुलिस एसाेसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारी पुलिस कर्मियाें की समस्या का निदान करें. दाे दिन पहले समस्तीपुर में महिला सिपाही वंदना कुमारी ने आत्महत्या कर ली थी. एएसआइ अजीत कुमार के आत्महत्या या गलती से हथियार साफ करने में फायर हाे गया, इसका खुलासा अनुसंधान, पोस्टमाटम औ एफएसएल रिपाेर्ट से हाेगा. अजीत और वंदना के परिवार वालाें के साथ बिहार पुलिस एसोसिएशन खड़ा है. वहीं इससे पहले सीतामढ़ी में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पिता ने कहा: अजीत आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या हुई :

पिता विनाेद सिंह ने कहा कि वह खुदकुशी नहीं कर सकता है. दिवाली में घर आने वाले थे पर छुट्टी नहीं मिली. उसने छठ में आने की बात कही थी. हर दिन उससे बात हाेती थी. पुलिस मामले की सही से जांच करेगी तो पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें