12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : लूटकांड के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस पर हमले में एएसआइ का सिर फटा, पटना रेफर

कुल्हड़िया में लूटकांड के एक आरोपित को पकड़ने गयी बिहटा और कोईलवर पुलिस की छापेमारी टीम पर आरोपित के घरवालों और ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में पटना जिले के बिहटा थाने का एक एएसआइ संतोष कुमार सिंह का सिर फट गया, वहीं अन्य कांस्टेबलों को चोट लगने की सूचना है.

कोईलवर (आरा). थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया में लूटकांड के एक आरोपित को पकड़ने गयी बिहटा और कोईलवर पुलिस की छापेमारी टीम पर आरोपित के घरवालों और ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में पटना जिले के बिहटा थाने का एक एएसआइ संतोष कुमार सिंह का सिर फट गया, वहीं अन्य कांस्टेबलों को चोट लगने की सूचना है. जख्मी पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए पीएचसी कोईलवर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार-गुरुवार की मध्य रात की है. कोईलवर के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि विगत 27 जुलाई को पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में लूटपाट हुई थी. उक्त घटना में कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी दीपक यादव को ट्रेस किया गया था. बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे बिहटा पुलिस दल-बल के साथ कोईलवर पहुंची. यहां से कोईलवर पुलिस के साथ आरोपित को पकड़ने के लिए कुल्हड़िया पश्चिम टोला पहुंची. आरोपित के घर के आसपास पहुंच उसके बारे में बिहटा पुलिस ने पूछताछ कर पकड़ना चाहा. इसके बाद आरोपित दरवाजा बंद कर फरार हो गया. छापेमारी में गयी टीम ने जब उसे पकड़ना चाहा, तो आरोपित और उसके परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस अप्रत्याशित हमले से बिहटा थाने से छापेमारी करने आये एक एएसआइ संतोष कुमार सिंह का सिर फट गया, जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही बिहटा और कोईलवर से भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और हमला करने वालों की धर-पकड़ में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, जिसमें कई ग्रामीणों को भी चोट लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्दोष लोगों को भी पुलिस ने घर में घुस कर पिटाई की है. इसके बाद ग्रामीणों ने रात्रि लगभग 12 बजे हाइवे को जाम कर दिया. तकरीबन घंट भर के बाद कोईलवर पुलिस ने समझा-बुझा जाम हटवाया. पांच नामजद समेत 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस पर हमला करने और सड़क जाम के मामले में बिहटा और कोईलवर थाने द्वारा कोईलवर थाने में पांच नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोईलवर अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस पर हमला और सड़क जाम में चार नामजद संतोष यादव, सुरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव व सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि कोईलवर के कुल्हड़िया में लूटपाट के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया था, जिसमें एक एसएसआइ का सिर फट गया. जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें