तीन सड़क लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जगदीशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरा/उदवंतनगर . सड़क लूटकांड के तीन अभियुक्तों को जगदीशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्व जितेंद्र राम का पुत्र अक्षय कुमार, गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव निवासी राजेश्वर चौधरी का पुत्र अनूप कुमार तथा रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बहटूटिया गांव निवासी मंगरु चौहान का पुत्र राजकुमार बताये जाते हैं. इसको लेकर जगदीशपुर थाना कांड सं 203/24 दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो मोबाइल जिसमें एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत छोटी सासाराम गांव निवासी परमात्मा सिंह के पुत्र प्रताप कु सिंह जो फ्लिपकार्ट में कुरियर ब्वॉयज का काम करता है, को सड़क लूटेरों ने जगदीशपुर थाना के घुटुर का डेरा (कंवरा) के समीप सामान,नकद 4728 रूपये, मोटरसाइकिल, मोबाइल, शिपमेंट आदि लूट लिया था. इस बाबत जगदीशपुर थाना में कांड दर्ज कराया गया था. पुअनि जयंत प्रकाश,अपर थानाध्यक्ष जगदीशपुर के नेतृत्व में पुअनि सुधांशु कुमार एवं अन्य के साथ टीम गठित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है