बेलाउर में नहीं हटा अतिक्रमण, बैरंग लौटा प्रशासन

अंचलाधिकारी व अतिक्रमणकारियों के बीच हुई वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:17 PM

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के बेलाउर सूर्य मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गये अंचलाधिकारी व पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. अतिक्रमणकारियों व अंचलाधिकारी के बीच हुई वार्ता में अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रशासन लौट गया. अंचलाधिकारी ने यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने की बात कही. अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि बेलाउर सूर्य मंदिर की भूमि खाता सं 1889 खेसरा सं 3728 व 3733 में अतिक्रमित रकबा से अतिक्रमण हटाने को लेकर 61 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया था तथा 18 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. 19 सितंबर गुरुवार को बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. आदेश के आलोक में पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी तथा जेसीबी के साथ अतिक्रमित स्थल पर पहुंचे जहां भारी संख्या में अतिक्रमणकारी एवं उनके परिजन एकत्रित थे. अतिक्रमणकारी और कुछ दिन मोहलत देने की बात कहने लगे. अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन भी दिया. अतिक्रमणकारियों से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा गया. अगर आदेश पर कार्रवाई नहीं होती है तो अगले आदेश पर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जायेगा. पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था प्रशासन : बेलाउर में अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशासन पहुंचा था. जिला से 100 पुलिस बल की मांग की गयी थी. पुलिस दल में 20 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी थे. इसके अलावा उदवंंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस तथा पारा मिलिट्री फोर्स के जवान थे. अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मौके पर पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version