पीरो की पांच छात्राएं राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित

प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 अक्तूबर के दौरान भागलपुर में किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:12 PM

पीरो.

राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के कराटे स्पर्धा में पीरो अनुमंडल क्षेत्र की पांच छात्राएं शामिल होंगी. इनका चयन जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 अक्तूबर के दौरान भागलपुर में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सीबीएससी सेंट्रल स्कूल पीरो में पढ़ने वाली पांचों छात्राएं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में भागलपुर रवाना हो चुकी हैं. विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार सिंह के अनुसार बिहार स्कूली गेम कराटे प्रतियोगिता के अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग की स्पर्धा में उनके स्कूल की पांच छात्राओं का जिला स्तरीय कराटे में चयन हुआ था. अंडर-14 में अंजली कुमारी, लाली कुमारी और गरिमा सिंह का चयन हुआ है. जबकि अंडर-17 में अंचल पाटिल और सुदीति कुमारी सीबीएससी सेंट्रल स्कूल का नेतृत्व करेंगी. सीबीएससी सेंट्रल स्कूल के स्कूल के निदेशक संतोष कुमार ने सभी खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत करने तथा अपने जिला और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version