23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छपरा में कोचिंग में पढ़ने आये युवक पर चाकू से हमला, लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे दर्जन भर बदमाश

Bihar News: छपरा में कोचिंग में पढ़ने आए एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. लाठी-डंडा लेकर पहुंचे कई युवकों ने उसपर हमला किया.

Bihar News: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के जगदम कॉलेज ढाला के समीप आइएसीटी इंस्टिट्यूट में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक छात्र को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल मढौरा थाना क्षेत्र के रामपुर खोरम गांव निवासी महेश राय का पुत्र सचिन कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में घायल ने बताया कि गुरुवार को भी इंस्टीट्यूट के समीप कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों के द्वारा गाली-गलौज की गयी थी. जिसके बाद से शुक्रवार को एक गुट बनाकर करीब 10 से 15 की संख्या में लोग हाथों में डंडे व पत्थर लेकर इंस्टीट्यूट के समीप पहुंचे और मुझे देखते ही गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दिये. वहीं घटना के बाद सभी फरार हो गये.

सदर अस्पताल में इलाज किया गया

घायल होने के बाद अन्य छात्रों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने स्थिति को नाजुक बताया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर इंस्टिट्यूट संचालक व अन्य छात्रों से जानकारी प्राप्त की.

बोले थानाध्यक्ष- मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा

इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. लेकिन आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि इलाज के बाद छात्र के माता पिता भी अस्पताल पहुंचे. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

ALSO READ: नीट पेपर लीक मामला: तेजस्वी यादव ने अपने पीएस पर लगे आरोपों पर दिया जवाब, जानिए क्या बोले…

कई कोचिंग के समीप हो चुकी है चाकूबाजी व मारपीट

विदित हो की शहर के कई ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जहां छात्रों के गुट आपस में भीड़ चुके हैं. भगवान बाजार थाना अंतर्गत बजरंग नगर में कई ऐसे कोचिंग संस्था हैं. जहां पर कभी छात्र वर्चस्व को लेकर तो कभी प्रेम प्रसंग को लेकर आपस में चाकू बाजी व मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके है. हालांकि बजरंग नगर में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

नहीं लग रहा चाकूबाजी पर लगाम

गिरफ्तार के बाद भी कोचिंग संस्थानों के समीप मारपीट व चाकूबाजी पर पुलिस लगाम लगाने में विफल रही है. वहीं शहर के कई ऐसे कोचिंग संस्थान जहां पर छात्रों के द्वारा संचालक के साथ भी मारपीट की घटना की गयी है. ऐसे में संचालक भी डर से कुछ भी बोलने व करने से परहेज करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें